◆ रमईपट्टी वार्ड के सोनकर बस्ती और कान्तित वार्ड के दूधनाथ तिराहे पर किया लोकार्पण
मीरजापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने शनिवार की शाम पालिका के अधिकारियों,सभासदों एवं स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में नगर के दो वार्डो रमईपट्टी के सोनकर बस्ती और कंतित के दूधनाथ तिराहा पर बड़े नलकूप का उदघाटन किया।
जहा शुक्रवार को भी चेतगंज और शिवपुर वार्ड में भी बड़े नलकूप की सौगात दी गयी थी। दोनों जगहों पर पानी की समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों द्वारा नपाध्यक्ष से शिकायत की थी।पानी की किल्लत को देखते हुये रहवासियों ने नलकूप लगाने की मांग की थी।दोनों जगहों पर बड़े नलकूप लगने से पानी की समस्या दूर होगी।
इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि दोनों जगहों पर पानी की समस्या को लेकर शिकायत की गयी थी।स्थानीय निवासियों की मांग पर बड़ा नलकूप की सौगात दी गयी है।दोनों वार्डो में बड़े नलकूप लग जाने से पानी की समस्या का निदान हुआ है।
इस मौके पर सभासद राजेश सोनकर,शिव बली यादव,विनोद मौर्या,सत्य प्रकाश सिंह,फागु लाल सोनकर,जोगेन्द्र सोनकर,भोला मौर्या, गोवर्द्धन निषाद, मुकेश उपाध्याय, नारायण सोनकर, उमाशंकर सोनकर, कैलाश सोनकर , झब्बू सोनकर प्रहलाद सोनकर , निश्चय श्रीवास्तव, कुँवर साव, मनोज तिवारी,अस्वनी विश्वकर्मा, अजय उपध्याय, विजय गुप्ता, पन्ना लाल गुप्ता, राहुल सोनकर, शिवपूजन सोनकर, शिवनाथ सोनकर, गुलाब सोनकर,राम नारायण यादव, नरेश कौशल, गोवर्धन निषाद, राजकुमार निषाद ,गिरजा शंकर, मंगल प्रसाद ,मनोज मौर्य, बचऊ, धीरज कुमार, शिवजी मौर्य, हरिलाल यादव, संजय कुमार, महेंद्र यादव, कल्लू, शनी विश्वकर्मा, विक्रम कुमार, प्रदीप कुमार, आलोक कुमार, शुभम कुमार ,आदित्य मौर्य जलकल विभाग के फोरमैन देवेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।