0 राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की मनाई गई जयंती
मिर्जापुर।
भारत रत्न सरदार पटेल हास्पिटल मड़िहान के प्रागण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई गयी एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादूर शास्त्री के जन्म दिवस पर भाषण संगोस्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्था प्रमुख एवं विन्ध्य भूषण एवं द्वितीय मालवीय डा जगदीश सिंह पटेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष देश महात्मा गाँधी जी की 153वी जयंती मना रहा है और गाँधी जी विश्व के उन नेताओं में से है जिनसे हर कोई बहुत कुछ सीख सकता है। गांधी जी ने सत्य और अहिंसा को अंग्रेजो के शोषण और जुर्म से लड़ने के हथियार बनाया पर अंग्रेजी के साम्राज्यवादी लालच, कुटिल मंशा और हिंसक वृति के सामने अहिंसा का हथियार कमजोर पड़ गया। इसकी गवाही जालियावाला बाग मे खून से लथपथ सैकड़ो निर्दोष लोगों की लाशे देती है। जिन्हें जनरल डायर’ की पुलिस ने गोलियों से छलनी कर दिया था।
विशिष्ट अतिथि जनपद के प्रतिष्ठीत चिकित्सक डा. प्रदीप कुमार द्वारा गांधी जी और शास्त्री जी के विचारो पर प्रकाश डाले और सत्य अहिला, मानवता विषयक विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर डा0 दिव्या पाण्डेय, डा० प्रिया सिंह, डा0 मुस्ताक अहमद, सौरभ सिंह, पूजाराम, आरती एवं हास्टिल के प्रबंधक सिंह, आशुतोष त्रिपाठी उपस्थित रहे।