0 देश व प्रदेश में विजयादशमी (दशहरा) पर्व के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस खुशी के पर्व परम्परागत श्रद्धाभाव एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाए- कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल
मिर्जापुर।
नगर विधानसभा स्थित भरुहना (पटेल चौक) के सांसद जनसंपर्क कार्यालय पर अपना दल एस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश आशीष पटेल के मिर्ज़ापुर आगमन पर जनसंवाद के तहत जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुएं जनपदवासियों की समस्याओं से अवगत हुएं।
बुधवार सुबह 10:30 बजे भरुहना पटेल चौक स्थित सांसद जनसंपर्क कार्यालय में कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने जनपदवासियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया एवं कई लोगों की बुनियादी समस्याओं से संबंधित मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया। वही विगत दिनों जनपद भदोही औराई में मां दुर्गा जी के पंडाल में लगी आग से काफी संख्या में जनमानस की हानि हुई उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए।
कहा की जनपद के लोगों को विशेषकर दुर्गा पंडालों के आयोजकों से अपील करते हुए कहा कि पंडालों के पास आग व अन्य ज्वलनशील पदार्थ से सावधानी बरतें तथा मूर्तियों के विसर्जन के समय भी सावधानी बरती जाए ताकि इस खुशियों के त्योहार में कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके।
कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने उत्तर प्रदेश व जनपद वासियों को विजयादशमी (दशहरा) पर्व के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं अपने संदेश में कहा कि विजयादशमी का पर्व अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। इसे सभी लोग मिलकर खुशियों के साथ मनाएं। इस मौके पर अपना दल (एस) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।
जन संवाद के दौरान कार्य ० जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, कार्य० राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल,कार्य ० प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता मंच रमेश सिंह पटेल, कार्य ० प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल, कार्य०प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष चिकित्सा मंच डॉ एस पी पटेल, प्रदेश महासचिव चिकित्सा मंच लाल बहादुर सिंह, प्रदेश महासचिव किसान मंच रामसमुझ पटेल, कार्य ० प्रदेश सचिव किसान मंच वंश बहादुर पटेल,प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच रामवृक्ष बिंद,युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल, कार्य ०जिला अध्यक्ष छात्र मंच योगेश पटेल, कार्य ०जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, कार्य ० जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, कुणाल कुमार, सक्रिय सदस्य नसीम कुरैशी, कार्य ० इमिलिया चट्टी जोन अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह पटेल, संतोष कुमार विश्वकर्मा, सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ पप्पू पटेल, कार्य० चुनार विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल, कार्य० जिला महासचिव लालजी मौर्य, सोनभद्र मिर्जापुर जिला सहकारी बैंक डायरेक्टर अणेश सिंह पटेल, मनीष सिंह पटेल, गौरव पटेल, अभिषेक पटेल, राजेश्वरी पटेल, सांसद प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह, संसद प्रतिनिधि विकास सोनकर, कुलदीप सिंह पटेल, रामविलास पटेल, विंध्याचल जोन अध्यक्ष डॉ श्याम कुशवाहा, श्याम कुमार दुबे, राम लखन सिंह पटेल, शिव प्रसाद सिंह,गौरी शंकर मौर्य, सूरज मौर्य, अनिल मौर्य, रामनरेश मौर्य, सुरेश पाल आदि लोग उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।