धर्म संस्कृति

भव्य देवी जागरण में बही भक्ति की रसधार, रात भर झूमती रही भक्तों की भीड़ अपार

0 जागरण ऑर्गेनाइजर सोनी तिवारी प्रयागराज के निर्देशन में जागरण सिंगर एवं मंच संचालन बक्सर के गुड्डू पाठक, पटना की अभिलाषा सिन्हा एवं बनारस के महुआ कलाकार चंदन सिंह, अंकिता तिवारी ने बांधी समा

0 लोकप्रिय तरुण चोपड़ा झांकी ग्रुप के कलाकारों द्वारा क्रमशः वीर हनुमाना, होली खेले मसाने में, नाग नथैया, कालिया वध, गणेश वंदना देवा श्री गणेशा, फूलों की होली, मयूर नृत्य, तांडव नृत्य सहित दर्जनों आकर्षक झांकियोंं ने मुहा भक्तों का मन

0 श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट मिर्जापुर के तत्वावधान में पूर्वांचल प्रसिद्ध विजयादशमी  दो दिवसीय आयोजन संपन्न

मिर्जापुर।

श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट मिर्जापुर के तत्वावधान में पूर्वांचल प्रसिद्ध विजयादशमी के दो दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन गुरुवार को एकादशी के अवसर पर बरियाघाट स्थित श्री पंचमुखी महादेव स्थित मुख्य मार्ग पर भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया। देश के विभिन्न प्रांतों से आये जागरण कलाकारों एवं तरुण चोपड़ा झांकी ग्रुप के कलाकारों की प्रस्तुति ने श्रोताओं दर्शकों को न केवल भक्ति रस में सराबोर कर दिया, बल्कि देशभक्ति के अनेक गीतों के जरिए जमकर समा गांधी।

देवी जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ कमेटी के अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शिप्रा बरनवाल ने जागरण मंच पर सजाई गई मां शारदा देवी मैहर के झांकी के समक्ष बैठकर विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन अर्चन करके किया। कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा आरती की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह का अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

इसी के साथ ही जागरण ऑर्गेनाइजर सोनी तिवारी प्रयागराज के निर्देशन में जागरण सिंगर एवं मंच संचालन बक्सर के गुड्डू पाठक, पटना की अभिलाषा सिन्हा एवं बनारस के महुआ कलाकार चंदन सिंह, अंकिता तिवारी ने एक के बाद एक देवी गीतों एवं भोजपुरी भक्ति गीतों के माध्यम से श्रोता दर्शकों को भक्ति रस एवं देश भक्ति में सराबोर कर दिया।

जागरण कार्यक्रम के बीच बीच में उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय तरुण चोपड़ा झांकी ग्रुप के कलाकारों द्वारा क्रमशः वीर हनुमाना, होली खेले मसाने में, नाग नथैया, कालिया वध, गणेश वंदना देवा श्री गणेशा, फूलों की होली, मयूर नृत्य, तांडव नृत्य सहित दर्जनों आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया।

इसके साथ ही विजयादशमी मेले के दौरान विभिन्न झांकियों में विभिन्न न रोल अदा करने वाले कलाकारों को कमेटी के अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल, महामंत्री अक्षयवरनाथ केसरवानी, कोषा अध्यक्ष रविंद्र नाथ गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल श्रीवास्तव द्वारा स्मृति चिन्ह एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। जागरण कलाकारों को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

जागरण कार्यक्रम का समापन आरती के साथ जागरण कलाकारों एवं कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा संपन्न हुआ। तत्पश्चात हजारों की श्रद्धा संख्या में उपस्थित श्रोता दर्शकों को प्रसाद वितरण के साथ देवी जागरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कमेटी के अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल, संस्थापक महामंत्री अक्षयवरनाथ केसरवानी, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष संजय यादव, संरक्षक श्यामसुंदर केसरी, रमाशंकर जायसवाल, प्रतीक अग्रवाल, सभासद अशोक यादव, मीडिया प्रभारी विमलेश अग्रहरि, सह मीडिया प्रभारी धीरज केसरवानी, प्रदीप गुप्ता, मयंक गुप्ता, गायत्री देवी, मंदिर सह व्यवस्थापक विपिन कुमार, अमित गोयल अमित जायसवाल राधेश्याम गुप्ता के अलावा काफी संख्या में पदाधिकारी सदस्यगण एवं हजारों श्रोता दर्शक मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!