News

मिर्जापुर शहर से चलने वाले वाहनों से नगरपालिका वसूलेगी अनुज्ञा शुल्क: ऑटो रिक्शा दो सीटर से ₹360, चार सीटर से ₹720, सात सीटर से ₹1500 प्रति वर्ष, मिनी बस से ₹1500 और बस से ₹ 2500 तय

◆ वाहनों पर अनुज्ञा शुल्क लगाने, शिवपुर और विंध्याचल की सफाई व्यवस्था निजी संस्था को सौपने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
◆ नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने सभासदों के साथ की सदन की बैठक
मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने शनिवार की दोपहर लालडिग्गी स्थित प्रधान कार्यालय पर सभी सभासदों के साथ सदन की बैठक की। सदन में विंध्याचल और शिवपुर की सफाई व्यवस्था को निजी संस्था को सौपने का प्रस्ताव लाया गया। इसके साथ ही उत्तर-प्रदेश सरकार के आदेश पर वाहनों पर अनुज्ञा शुल्क लगाने का भी प्रस्ताव लाया गया।जिसमें ऑटो रिक्शा दो सीटर के लिये 360 रुपये प्रति वर्ष, ऑटो रिक्शा सात सीटर 720 रुपये प्रति वर्ष, ऑटो रिक्शा चार सीटर के लिये 1500 रुपये प्रति वर्ष, मिनी बस के लिये 1500 रुपये प्रति वर्ष और बस के लिये 2500 रुपया प्रति वर्ष वाहन निर्धारित किया गया।
सदन में शामिल सभी सभासदों ने सर्वसम्मति के साथ इन दोनों प्रस्तावों को पास किया गया। इसके साथ ही सदन द्वारा पुरानी वीआईपी स्थित जलकल कार्यालय/टयूबवेल को विन्ध्य कॉरिडोर निर्माण के अंतर्गत पर्यटन विभाग को सौपने का निर्णय लिया गया। पलिका द्वारा निर्मित दुकानों एवं पालिका भूमि पर आवंटित से किराया वसूली में एकरूपता लाने के उद्देश्य से वर्ग फुट के आधार पर किराया निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। निजी वाहन स्टैण्डों को अनुमति देने के निर्णय का भी प्रस्ताव एकमत होकर सदन में पास किया गया।
सदन में पूर्व सभासद सुनील जायसवाल की मृत्यु पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि भी दी गयी। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि जनहित मे सदन में शामिल सभी सभासदों ने सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों को पास किया है।विंध्याचल में विन्ध्य कॉरिडोर के निर्माण को देखते हुये दर्शनार्थियों को संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है।इसीलिए सफाई व्यवस्था को और सुदृढ करने के दृष्टि से शिवपुर और विंध्याचल की सफाई व्यवस्था निजी संस्था को सौपने का निर्णय लिया गया है।
उत्तर-प्रदेश सरकार में मंशानुरूप ई-रिक्शा,ऑटो रिक्शा,मिनी बस और बस पर भी अनुज्ञा शुल्क लगाया गया है।इस प्रस्ताव पर भी सदन में शामिल सम्मानित सभी सभासदों ने एकमत होकर मुहर लगाई है।जनहित और नगर में विकास कार्यों को तेजी से कराने को लेकर भी सदन में चर्चा की गयी है।
इस मौके पर सभासद राजेश सोनकर, वीरेन्द्र तिवारी, संजय चौरसिया, ताबीर शौकत मो.जावेद, सूर्य नारायण मौर्या, सुरेश मौर्या, दिनेश विश्वकर्मा , क्रुष्ण मोहन वर्मा, लवकुश प्रजापति, बाबा यादव, गोवर्धन यादव, विजय यादव, अंजनी सिंह, नरेश जायसवाल, मो.हलीम, जाहिद अख्तर, मकबूल भारतीय, अली मोहम्मद उर्फ़ गब्बर, अशोक यादव, घटा त्रिपाठी, रीता पाण्डेय, रिंकी देवी, जमीला बानो, सानिया बेगम, सुनीता सोनकर, माला देवी, शोएबा बेगम, ममता यादव, शर्मिला यादव, नामित सभासद अलंकार जायसवाल, अनिता जोशी, अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी अरबिन्द यादव, नगर अभियन्ता विपिन मिश्रा, अवर अभियन्ता सुनील मौर्या, मनोज सोनकर, जटा पटेल, कार्यालय अधीक्षक बाल गोबिन्द अग्रवाल, DPM संजय सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!