0 निरीक्षण के पश्चात दो घंटे में सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका अंगद गुप्ता व गंगा प्रदूषण ईकाई के अधिकारियों के साथ नगर के सड़कों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान भरत मिलाप कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। भरत मिलाप जुलूस निकलने वाले मार्ग पर कहीं कहीं गंगा प्रदूषण के द्वारा पाइप बिछाने के लिए सड़क पर गड्ढा किया गया था, जिसे नगर मजिस्ट्रेट द्वारा दो घंटे के अन्दर गड्ढा मुक्त कर मार्ग आवागमन हेतु बनाने का निर्देश दिया गया।
नगर मजिस्ट्रेट ने रामलीला/भरत मिलाप कमेटी के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि भरत मिलाप जुलूस निकलने वाले सभी मार्गों को सही करा दिया जाएगा, जिससे किसी प्रकार की दिक्कत न आने पाए।