0 मरीजों की मदद हेतु समाज के प्रबुद्ध संपन्न वर्ग आयें आगे: डीटीओ डा. यूएन सिंह
0 राज्यपाल द्वारा टीबी संबंधी दी गई जानकारी का वीडियो का किया प्रसारण
मिर्जापुर।
रविवार को चुनार तहसील क्षेत्र के राम ललित सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में टीबी रोगियों को गोद दिलाने के साथ-साथ उनके हित में विशेष योगदान देने वाले तीन निक्षय मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनों के बीच टीबी, डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। प्रदेश की महामहिम राज्यपाल द्वारा टीबी रोग संबंधी दी गई जानकारी का वीडियो भी प्रसारित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा टीबी रोग संबंधित समस्त लक्षणों की जानकारी देने के साथ ही साथ सरकार द्वारा उपलब्ध समस्त नि:शुल्क सुविधाओं के विषय में विस्तार से बताया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यूएन सिंह द्वारा लोगों से अपील की गई कि टीबी रोग से प्रभावित मरीजों की बढ़-चढ़कर मदद करने हेतु समाज के लोग आगे आए, जिससे प्रधानमंत्री जी द्वारा 2025 तक भारत देश से टीबी को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए गए संकल्प को पूरा किया जा सके।
चुनार पीएचसी प्रभारी डॉ राकेश सिंह द्वारा मलेरिया, डेंगू आदि गंभीर रोगों के लक्षणों व उससे बचाव पर प्रकाश डाला गया। महाविद्यालय के कुछ होनहार छात्र-छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा नारी सशक्तिकरण, भ्रूण हत्या के विषय में भी सकारात्मक विचार प्रस्तुत किया गया। चुनार उप जिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल ने अपने संबोधन में लोगों को जनहित कार्यों में योगदान देने हेतु उत्साह वर्धन किया। उनके स्तर से ऐसे नेक कार्यों में हर संभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया गया।
अंत में कछवा क्रिश्चियन हॉस्पिटल द्वारा विकास खंड नारायणपुर के दस टीबी प्रभावित मरीजों को खाद्य सामग्री देते हुए उन्हें पूरे इलाज अवधि तक मदद करने हेतु गोद लिया गया। टीबी रोगियों के सहयोग में सराहनीय योगदान देने की एवज में विभाग द्वारा मेजर कृपाशंकर सिंह, विवेक कुमार सिंह चुनार के साथ-साथ कछवा से श्रीशंकर रामचंद्रन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद, एसीएमओ डॉ वीके चौधरी, बैजनाथ यादव, डिप्टी सीएमओ डॉ सुदीप कुमार सिंह, पीएचसी चुनार प्रभारी डॉ राकेश कुमार सिंह के अलावा विद्यालय प्रबंधक अनमोल सिंह, विद्यालय अध्यक्ष रामलाल विमल कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे।