“मोहम्मद साहब की शान में मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने जश्न-ए- मिलादुन्नबी के अवसर पर मिर्ज़ापुर नगर समेत जनपद के सभी तहसील एवं विकास खंडों में जुलूस निकालकर आमद मरहबा का नारा बुलंद किया। नगर के इमामबाड़ा रतनगंज तराकापुर आदि मोहल्लों सहित 96 विकासखंड के विजयपुर भाव बिहसड़ा जिगना आदि इलाकों में अकीदत के साथ जुलूस निकाली गई।”
0 अकीदत के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व
0 सरकार की आमद मरहबा का नारा हुआ बुलंद
अहरौरा, मिर्जापुर।
स्थानीय थाना अंर्तगत नगर चौकी क्षेत्र में दिन रविवार को मोहम्मद साहब की शान में मुसलमानों ने जश्न-ए- मिलादुन्नबी के बड़े ही अकीदत के साथ त्यौहार मनाया गया। उसी दौरान भव्य विशाल जुलूस निकालकर, धूमधाम से मनाया त्यौहार। दरअसल, मिलादुन्नबी पैगंबर मोहम्मद साहब के पैदाइश (जन्म) के मौके पर मनाया जाता है। इसे बारावफात भी कहा जाता है। इस्लाम धर्म मे इसका खास महत्व है। मौलाना के अनुसार इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने की 12 तारीख को मोहम्मद साहब की पैदाइश हुई थी। इसलिए ये मुसलमानों के लिए यह खास दिन है।
इत्तेहादुल मुस्लिमीन कमेटी के सदर शाकिर खां उर्फ बबलू खां ने बताया कि मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर दिन रविवार की सुबह विशाल जुलूस निकाला गया। वही मिलादुन्नबी मोहम्मद साहब के पैदाइश के दिन है। अल्लाह ने उम्मत के लिए एक अजीम(बड़ा) तोहफा दिया है। ये मुसलमानों के लिए खुशी की बात है कि हम उम्मत को मोहम्मद साहब जैसे सख्सियत को दिया है। इसलिये मुसलमानों को मोहम्मद साहब के रास्ते पर चलनी चाहिए। उनके सुन्नत को अमल में लाना है।
यह विशाल जुलूस नगर के बूढ़ादेई मदरसे के पास से प्रारंभ होकर, चुंगी, नई बाजार, सत्यानगंज, टिकरा खरंजा से होते हुए तकिया, चौक बाजार कोइरान बाजार, अस्पताल से नई बाजार चुंगी से भ्रमण करते हुए पुनः बूढ़ादेई मदरसे के पास जाकर समापन हुआ। हजारों की संख्या में लोगों ने डीजे व ऊंट एवं घोड़ों पर मजहबी झंडे के नातिया कलाम की, धुन पर झूमते हुए सरकार की आमद मरहबा का नारा लगाते हुए, नगर भ्रमण किया गया। और मोहम्मद साहब के संदेश को लोगो तक जागरुक किया।
इस दौरान जुलूस में मुख्य रूप से इत्तेहादुल मुस्लिमीन कमेटी के सदर शाकिर खान उर्फ बबलू खान, सभासद इरसाद आलम, हनीफ अंसारी, छोटू खान,एजाज खान, भूमई अंसारी, समीम, सकील अहमद, गुलजार खान, इरफान अंसारी, हाफिज बने, हाफिज युनुस, अनीश बरेलवी, सौकत सिद्दीकी,बाबू, गुड्डू, जावेद, अनवर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ईद उल मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाला भव्य जुलूस
चुनार, मिर्जापुर।
ईद उल मिलादुन्नबी के अवसर पर नगर में रविवार को भव्य जुलूस निकाला गया। चौक बाजार को झालर एवं गुब्बारे से सजाया गया। अंजुमन इस्लामिया कमेटी और सामाजिक संस्था चुनार ओलंपिक दारुल उलूम बागे मदीना कमेटी द्वारा सुबह जुलूस निकाला गया। जुलूस भ्रमण के दौरान शामिल सभी लोगों द्वारा पैदाइश जहां मोहम्मद शाह मुबारक हो मुबारक हो का नारा लगाते हुए चौक बाजार में जुलूस का समापन किया गया।
यह त्योहार मिलादुन्नबी पैगंबर मोहम्मद के जन्म के मौके पर मनाया जाता हैं। इस्लामिक कलेण्डर के मुताबिक तीसरे महिने के बारह तारीख को ही मुहम्मद साहब का जन्म हुआ था, तभी से मुस्लिम समुदाय के लोग बडे़ ही अदब व अकीदत के साथ जन्मदिन मनाते है।इस दौरान वकील अंसारी, टीपू , मिठाई, चुनार ओलंपिक के अध्यक्ष अफसर अली, साहिल अली, अरशद अली, बंटू, कामिल, अशगर अली सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।