मरीजो से वार्ता कर मिल रही सुविधाओें के बारे में ली गयी जानकारी
मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मण्डलीय अस्पताल बने डेंगू वार्डो का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मरीजो को मिल रही सुविधाओें के बारे मे जानकारी ली गयी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया डेगू के 98 बेड है 47 बढ़ाये दिये गये है 50 बेड आवश्यकतानुसार बढ़ाने का निर्देश दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि स्टाफ नर्स व जूनियर डाक्टर की आवश्यकता थी वह मेडिकल विभाग ने व्यवस्था करते हुये शिफ्टवार ड्यूटी लगी दी गयी हैं।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि आवश्यकतानुसार दवाईओं की उपलब्धता बनाये रखें। उन्होने सभी को निर्देशित करते हुये कहा कि आगे आने वाली आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये फागिंग, एन्टी लारवा स्प्रे और त्रीव गति से कराया जायेगा। मेडिकल विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक दिन शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में 10-10 मेडिकल कैम्प लगाया जाय यदि बुखार या डेंगू से पीड़ित कोई आता है तो उसका उपचार किया जाय।
निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। नगर पालिका द्वारा रखे गये डस्टबिन में कूड़ा इकट्टा होने पर उसे हटा दिया जिससे गंदगी न फैलने पायें। जिलाधिकारी द्वारा भर्ती डेंगू मरीजो से वार्ता भी गयी और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।