News

15वें वित्त आयोग की संस्तुतियो के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष की बुनियादी अनुदान हेतु गठित समिति की हुई बैठक

मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियां के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 की बुनियादी अनुदान की द्वितीय किश्त एवं निर्दिष्ट अनुदान की प्रथम/द्वितीय किश्त के रूप में प्राप्त धनराशियों व अन्य उपलब्ध धनराशियों के सापेक्ष नगर पालिका परिषद चुनार व अहरौरा तथा नगर पंचायत कछवाॅ द्वारा प्रस्तुत की गयी कार्ययोजना के क्रम में निकायवार गठित तकनीकी/प्रशासनिक समिति की जांच आख्या पर विचार करते हुये वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने हेतु समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेंन्द्र प्रसाद, मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती अर्चना त्रिपाठी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियन्ता जल, गंगा प्रदूषण, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चुनार, अहरौरा, नगर पंचायत कछवा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य प्रारम्भ होने तथा पूर्ण होने की तिथि के साथ ही साथ कार्य बीच में बन्द होने का कारण तथा जाँच समिति द्वारा दिये गये रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाये। बैठक में यथा सड़क मरम्मत कार्य, जल निकासी हेतु नाली निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, वाटर कूलर, कूड़ा उठाने हेतु ट्रैक्टर/ट्राली की खरीद, नये हैण्डपम्पो की स्थापना एवं मरम्मत, मिनी टयूबबेल की स्थापना, ओवर हेड टैंक मरम्मत, मिनी ट्रैक्टर, हाइड्रोलिक टैªक्टर ट्राली आदि से सम्बन्धित प्रस्तुत कार्यो की कार्ययोजना विचार किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी निर्माण कार्य कराये जाये या स्पेयर्स पार्ट क्रय किये जाये उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जायें। गुणवत्ता खराब पाये जाने सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!