0 2000 दवाईओं की किट उपलब्ध, 10 डाक्टर, 20 स्टाफ नर्स से द्वारा भर्ती मरीजो का किया जा रहा है उपचार
मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर जनपद में डेंगू रोगों के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका के द्वारा जनपद में निरन्तर फागिंग एवं एन्टी लारवा का निरन्तर छिड़काव कराया जा रहा हैं। जनपद में डेंगू मरीजोें के लिये 85 बेड संचालित थें जिसमें बढ़ोतरी करते हुये बेडो की संख्या को 150 करा दी गयी हैं। 2000 दवाईओं की किट उपलब्ध हैं।
मरीजो की देखभाल हेतु 02 डाक्टर की टीम लगायी गयी थी जिसमें वृद्धि करते 10 डाक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी हैं। 06 स्टाफ नसों के द्वारा भर्ती मरीजो का उपचार किया जा रहा था, मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुये अब 20 नर्सो की ड्यूटी लगायी गयी हैं।
उन्होने बताया कि 10 रैपिड रिपांस टीमों के द्वारा नगर में भ्रमण कर दवाओं का वितरण करने के साथ लोगो को इसके बचाव के बारे में भी जागरूक किया जा रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद के समस्त विकास खण्डों 100 से 200 दस्तक टीमों के द्वारा जागरूक किया जा रहा हैं, आवश्यकता पड़ने पर दवाओं वितरण करने साथ ही मरीजों को नजदीकी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भेजा रहा हैं।