स्वास्थ्य

नगरवासियों को डेंगू से बचाने में जुटा नपा प्रशासन

अहरौरा, मिर्जापुर।
डेंगू व मलेरिया के प्रकोप से नगरवासियों को बचाने के लिए नपा ने सफाई व फागिग अभियान को तेज कर दिया है। साथ ही युद्ध स्तर पर एंटी लार्वा, चूना व मेलाथियान का छिड़काव शुरु किया है। सफ़ाई कर्मियो द्वारा अभी संकरी गलियों में छिड़काव कराया जा रहा है। नपा अध्यक्ष गुलाब मौर्या व इओ नवनीत सिंह के निर्देश पर नगर के विभिन्न वार्डो में काफी संख्या में सफ़ाई कर्मियो से एंटी लार्वा, चूना व मेलाथियान का छिड़काव कराया जा रहा है।
नगर में बुखार के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डेंगू, टायफाइड व  से लोगों को बचाने तथा अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए पूरे वार्डो में विशेष साफ सफाई व फागिग अभियान के अलावा एंटी लार्वा, चूना व मेलाथियान का छिड़काव कराया जा रहा है। इओ नवनीत सिंह ने बताया कि डेंगू का लार्वा साफ पानी पर पैदा होता है, इसलिए जलभराव वाले क्षेत्रों में  वाहन से छिड़काव कराए जाएंगे।
अभी नगर के संकरे वार्डो में जहां वाहन से छिड़काव नही किया जा सकता है उन इलाको में सफ़ाई कर्मियो द्वारा छिड़काव किया जा रहा है। सभासद आनंद कुमार ने बताया कि डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नपा प्रशासन से मांग की गई थी जिसको लेकर सफ़ाई कर्मी एंटी लार्वा छिड़काव के लिए लगाए गए हैं। पट्टी कला, कोइरान बाजार, डीह, लाला का गोला, कन्हैया लाल का गोला, सहुआईन का पोखरा सहित अन्य क्षेत्र में भी एंटी लावा, चूना, मेलाथियान के अलावा विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!