0 कार्य में तत्परता लाते हुये गुणवत्ता बनाये रखते हुये समय से कार्य करने का निर्देश
मिर्जापुर।
जनपद में नमामि गंगे योजनान्तर्गत हर घर नल योजना को समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने हेतु जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा सभी कार्यदायी एजेंसियों को कड़े निर्देश देते हुये अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को समय-समय पर कार्य के निरीक्षण हेतु भी निर्देशित किया गया हैं।
निर्देश के अनुपालन में आज अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र वर्मा के द्वारा ग्राम जौसरा एवं बेदौली कला में कार्यदायी संस्था जी0ए0 इंफ्रा एवं रैम्की बाबा के द्वारा जल जीवन मिशन के महत कराये जा रहें राइजी मेन एवं डिस्टीब्यूशन नेटवर्क के गुणवत्ता तथा डेप्ट एवं एलाइमेंट के कार्यो का निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे द्वारा कराये गये कार्यो के तहत बिछाये जा रहे पाइप एवं पूर्व में बिछाये गये पाइप की गुणवत्ता को खोदवाकर भी देखा गया। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने सम्बन्धित कार्यदासी संस्थाओं को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि कार्य में तत्परता लाते हुये गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूरा किया जाय।
उन्होने इस दौरान कार्यदायी संस्था से घरो में दिये गये कनेक्शनों आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने के लिये भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है अतएव इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। विशेषकर गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान देने का निर्दंेश दिया। उन्होने बताया कि जनपद में योजनान्तर्गत 09 परियोजनाओं पर 06 कार्यदायी संस्थााओं के द्वारा कार्य किया जा रहा हैं। सभी एजेंसियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं, ताकि कार्य समय से पूरा कराते हुये हर घर को शुद्ध पेयजल नल के माध्यम से उपलब्ध कराया जा सकें।