News

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने करोना योद्धाओं का किया सम्मान, कई प्रतिष्ठानों का फीता काटकर उद्घाटन भी किया 

0 श्रीमती पटेल ने जनता दरबार के -दौरान जनसुनवाई करते हुए समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया

मिर्ज़ापुर। 
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जनता दरबार के दौरान जनपदवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुईं एवं संबंधित अधिकारियों को फोन कर तत्काल समस्या के निवारण हेतु निर्देशित किया।

जनता दरबार के पश्चात नगर विधानसभा गिरधर का चौराहा पर रविवार को मल्टी ब्रांड टीवी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम बरनवाल सेल्स का भव्य उद्घाटन हुआ। पुजारी कामेश्वर पांडे के मंत्रोच्चार के बीच शोरूम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर किया। प्रोपराइटर प्रांजल बरनवाल ने आभार व्यक्त की।

इसके पश्चात श्रीमती पटेल पुलिस लाइन के पास मल्टी शोरूम फैशन एंड फूड 2 का उद्घाटन हुआ। शोरूम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर किया वही प्रोपराइटर कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने श्री पटेल का स्वागत कर आभार व्यक्त की। इस अवसर पर भाजपा श्याम सुन्दर केशरी आदि रहे।

उद्घाटन के पश्चात स्थित मां दुर्गा मंदिर का मैदान कटका कछवां में कटका महोत्सव समिति के द्वारा मेला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया‌ वही रंगोली कलाकृति को बच्चों द्वारा बनाया गया जिसको मंत्री जी देख प्रसन्न होकर बच्चियों को प्रशंसा की तथा हौसला अफजाई हुए रंगोली पुरस्कार रूप में मोमेंटो शील्ड प्रदान की। संयोजक डॉ श्याम मुरारी शर्मा ने मंत्री जी का भव्य स्वागत अभिवादन किया गया। बता दें कि मेले में तरह तरह का रंगारंग कार्यक्रम तथा गीत संगीत, रंगोली, बिरहा, दंगल आदि का प्रतियोगिता रखा गया है। मेले का उद्घाटन के पश्चात केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कोरोना याेद्धा सम्मान कार्यक्रम में, आपकी बदौलत हर सीना हो गया चौड़ा, आपकी सेवा निष्ठा के आगे हर सम्मान छोटा।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल पब्लिक मुवमेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया ने रविवार को कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें चुनार तहसील के सफाईकर्मी पारा मेडिकल स्टाफ चिकित्सक समाजसेवी समेत कोरोना के दौरान जरूरतमंदों की उल्लेखनीय सेवा करने वालों को सम्मानित किया गया। पब्लिक मुवमेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया ने रविवार को कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया, सफाईकर्मी, पारा मेडिकल स्टाफ, चिकित्सक, समाजसेवी समेत कोरोना के दौरान जरूरतमंदों की उल्लेखनीय सेवा करने वालों को सम्मानित किया गया।

चुनार तहसील स्थित ब्लॉक पर पब्लिक मुवमेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया संस्थापक परशुराम वर्मा के नेतृत्व आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोरोना योद्धाओं को मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजीव ओझा, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लोटन बिंद,पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा, रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल,निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल, कार्यवाहक प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल,प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश महिला कार्यकारिणी सदस्य कीर्ति केसरी, प्रदेश सचिव व्यापार मंच सुनील सिंह प्रधान,युवा मंच प्रदेश उपाध्यक्ष रामवृक्ष बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच सोनू सिंह,विधिक मंच जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद, युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अशोक पटेल, आईटी मंत्र जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार बिंद, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर पटेल,

जिला महासचिव सुरेश पटेल,नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, चुनार विधानसभा अध्यक्ष धनंजय पटेल, किला जोन अध्यक्ष आलोक पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, संतोष विश्वकर्मा, समर्पित सदस्य नसीम कुरैशी, अरुणेश पटेल, इंद्रजीत पटेल, कमलेश सिंह,आमिर खान, आरिफ अली मंसूरी, रंग बहादुर पटेल, रविंद्र पटेल, राम जी वर्मा, दीपू सिंह, आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!