क्राइम कंट्रोल

₹35 लाख की डीसीएम व उसमें लदी ₹15 लाख की 150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब संग अभियुक्त गिरफ्तार

मिर्जापुर।

पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के  निर्देशन में 16 अक्टूबर रविवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरी. कछवां मय हमराह, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय हमराह व आबकारी विभाग मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा थाना कछवां क्षेत्र से डीसीएम (टाटा) वाहन संख्या UP 16 DT 3644 व चालक को हिरासत में लेकर वाहन उपरोक्त की तलाशी की गयी तो वाहन में लदी 150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (मेकडावेल न0-1 ब्राण्ड, कुल मात्रा 1335 लीटर कीमत करीब ₹15 लाख ) बरामद हुई।  गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 272, 273, 419, 420, 467, 468, 471, 413 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त विक्रम लाल पुत्र मांगी लाल निवासी गुड़भेली थाना बड़ोत जनपद आगर (मध्यप्रदेश) उम्र करीब-35 वर्ष द्वारा बताया गया कि हम लोग पुरानी गाड़ी को असेम्बल करके या चोरी के वाहन काकूट रचित दस्तावेज तैयार कर परिवहन करने तथा असली ब्रांड नाम की नकली शराब की व्यवस्था करवाहनमें लाद कर बिहार में ले जाकर ऊचे दाम पर बेचकर लाभ कमाते है । यह पकड़ी गयी शराबरोहतक हरियाणा से डीसीएम में लाद कर बिहार में बेचने ले जा रहे थे। पकड़े ना जा सके इसके लिये फर्जी वाहन का प्रयोग करते हैं ।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कछवां रामस्वरूप वर्मा मय पुलिस टीम, उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस, जनपद मीरजापुर मय टीम शामिल रहे।  पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को ₹10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!