एजुकेशन

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विन्ध्याचल मण्डल की बैठक मे शिक्षको की विभिन्न समस्याओं पर विमर्श

मिर्जापुर। 

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, विन्ध्याचल मण्डल (प्रा. सं.) की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को मंडल अध्यक्ष श्री अखिलेश मिश्र ‘वत्स’ जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उच्च शिक्षा संवर्ग एवं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,बिहार एवं झारखंड प्रांत प्रभारी महेंद्र कुमार जी का पाथेय प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री सुरेंद्र प्रसाद पाण्डेय जी, मंडल सहप्रभारी एवं संयुक्त मंत्री शशांक पाण्डेय जी ने सदस्य व सदस्यता अभियान के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक मे शिक्षक समस्याओं के निदान हेतु रणनीतियों के साथ ही पुरानी पेंशन बहाली, दीपावली के अगले दिवस अवकाश, विन्ध्याचल मंडल के तीनों जनपदों में प्रतिकर अवकाश दिलाए जाने, राष्ट्रीय अधिवेशन में मंडल की प्रतिभागिता, सदस्यता अभियान आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में मंडल महामंत्री, वाराणसी श्री आनंद सिंह जी ने कैशलेस चिकित्सा के महत्व पर चर्चा करते हुए शिक्षकों को निःशुल्क प्रदान करने के लिए महासंघ द्वारा किए जा रहे प्रयास को बताया।

बैठक में सोनभद्र से जिला संयोजक अशोक तिवारी जी एवं  देवेन्द्र गंगवार जी, मिर्जापुर से जिला सह संयोजक विमलेश अग्रहरी जी, सुनील मिश्रा जी, धनंजय पांडे जी, रजनीश चतुर्वेदी जी, आलोक मिश्रा जी एवं भदोही जनपद से जिलाध्यक्ष धीरज सिंह जी, संगठन मंत्री रितेश तिवारी जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश यादव जी, कोषाध्यक्ष सुरेश मौर्य जी, जिला मंत्री रत्नाकर जी, आदि उपस्थित रहे तथा जनपद के शिक्षको की विभिन्न समस्याओं को विस्तार से रखा।

 

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!