मिर्जापुर।
मिर्जापुर के थाना विंध्याचल क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की रात में विंध्याचल क्षेत्र के प्रशासनिक भवन में ड्यूटी पर लगे होमगार्ड विभाग के जवान नंदलाल यादव अपनी ड्यूटी समाप्त कर अपने घर के लिए निकले थे कि तभी रेलवे स्टेशन वाली रोड पर शराब के नशे में कुछ अभियुक्तों के द्वारा होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट की गई एवं गाली गलौज किया गया, जिस पर होमगार्ड के जवान के द्वारा थाना विंध्याचल पर लिखी तहरीर दी गई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
वहीं इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए जिला कमांडेंट होमगार्ड बी0के0 सिंह के द्वारा बताया गया कि होमगार्ड विभाग की जवान के साथ गाली गलौज व मारपीट करने वाले अभियुक्त के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
इस सम्बन्ध में सम्बन्धित होमगार्ड नन्दलाल तथा प्रतिपक्षी शिव सोनी पुत्र हनुमान सोनी निवासी सगरा थाना विन्ध्याचल व लल्ला माली पुत्र सोहन माली निवासी रेहड़ा चुंगी थाना विन्ध्याचल द्वारा थाना विन्ध्याचल पर उपस्थित होकर तहरीर दी गई।
घटना के बावत होमगार्ड नन्दलाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर एनसीआर-188/2022 धारा 323, 353, 504 भादवि पंजीकृत किया गया है, जबकि दूसरे पक्ष द्वारा होमगार्ड नन्दलाल के विरूद्ध शराब पीकर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसे जांचकर आवश्यक कार्यवाही हेतु होमगार्ड कमाण्डेंट को प्रेषित किया गया है। थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा नामजद दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।