0 नगर निकाय चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार 31-10-2022 तक जनसम्पर्क कार्यालय स्टेशन रोड पर आवेदन कर सकते हैं: पूर्व मंत्री कैलाशनाथ चौरसिया
मिर्जापुर।
गुरुवार को पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया के कैम्प कार्यालय स्टेशन रोड पर आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 21 अक्टूबर 2022 को होने वाले समाजवादी पार्टी संस्थापक धरती पुत्र उ०प्र० के मुख्यमंत्री एवं देश के पूर्व रक्षामंत्री स्व० नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रृद्धांजली सभा (प्रार्थना एवं प्रसाद वितरण) के कार्यक्रम में समाजवादी सोच के सभी सम्मानितजनक को उपस्थिति की अपील की गयी। कार्यक्रम आगामी नगर निकाय चुनाव में अधिक से अधिक सीट जीतने के लिये रूप-रेखा तय किया गया।
नगर पालिका सीमा लगे बी०एल०ओ० कार्य नही कर रहे है, वक्ताओं ने बी०एल०ओ० को डोर-टू-डोर सभी मतदाताओं का नाम बढ़ाने तथा मृतक व सीटेड वोटर के नाम काटे जाने की मांग की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री कैलाशनाथ चौरसिया ने कहा कि नगर निकाय चुनाव लड़ने वाले सभी सम्मानित उम्मीदवार दिनांक 31-10-2022 तक जनसम्पर्क कार्यालय स्टेशन रोड पर आवेदन कर सकते है। बैठक की अध्यक्षता नि० नगर अध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव तथा संचालन अयूब अली ने किया।
मुख्य रूप से प्रभात सिंह पटेल, डा० अरविन्द श्रीवास्तव, नूर बानो, मोतीचन्द पासी, जहाँआरा, अनोज यादव, गिरधारीलाल सोनकर, संतोष कुमार, अलीम, राजकुमार, रमाशंकर, धर्मराज, अब्दुल अंसारी, हेमन्त सिंह, मुन्ना मंसूरी महेन्दर यादव, अली मोहम्मद गब्बर, आदिल खान, जाहिद अख्तर, वारिस अली अंसारी, संजय चौरसिया, गोपाल जायसवाल, रवि सोनकर, अब्बास अंसारी, महमूद अहमद, मो० शेरू, गुलजार आदि पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।