News

कर करेत्तर, मुख्य देय एवं राजस्व वसूली के प्रगति की अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 द्वारा की गयी समीक्षा

0 वसूली की प्रगति बढ़ाने के साथ ही राजस्व वादों के निस्तारण के दिये गये निर्देश

मीरजापुर। 

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर कर करेत्तर, मुख्य देय राजस्व वसूली एवं वादों के निस्तारण की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा स्टाम्प रजिस्ट्रेशन, वन, आबकारी, परिवहन, सिचाई, लोक निर्माण विभाग, विद्युत देय सहित अन्य विभागों के कर करेत्तर के प्रगति की की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि वसूली की मासिक प्रगति को बढ़ाते हुये लक्ष्य की पूर्ति की जाय।

 

उन्होने खन्न पट्टों एवं वसूली के अद्यतन स्थिति की समीक्षा के दौरान कहा कि ओवरलोडिंग के विरूद्ध अभियान चलाकर ओवरलोडिंग करने वालें वाहनों पर कड़ी कार्यवाही की जाय। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देशित करते हुये कहा कि राजस्व वादो का निस्तारण सुनिश्चित कराने के लिये सभी मजिस्ट्रेट अपने कोर्ट में अवश्य बैठें। यह भी सुनिश्चित करें कि 05 वर्ष से अधिक समय से लम्बित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करायें। भू-माफियाओं एवं अवैध अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध भी कार्यपवाही सुनिश्चित करें।

 

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक माह 10 बड़े बकायेदारों की सूची बनाते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही एवं धनराशि जमा न करने पर सम्पत्ति की नीलाकी आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक मे अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व सत्य प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, चुनार नीरज पटेल, लालगंज विजय नारायण सिंह, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव, तहसीलदार चुनार नूपुर सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!