धर्म संस्कृति

दीपावली, धनतेरस, भैय्यादूज एवं चित्रगुप्त जंयती आदि त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटो को दी जिम्मेदारी

0 नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट तथा उप खण्डों में उप जिला मजिस्ट्रेट कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्धारित किया गया उत्तरदायित्व

0 शरारती, असामाजिक एवं महौल बिगाड़ने वालोें पर होगी कड़ी कार्यवाही -जिला मजिस्ट्रेट

0 नगर पालिका एवं नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्रो में सफाई, प्रकाश एवं पेयजल की सुनिश्चित करे व्यवस्था

0 सभी सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 पर डाक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य -जिला मजिस्ट्रेट

मीरजापुर।

आगामी धनतेरस, दीपावली, भैय्यादूज एवं चित्रगुप्त जयंती आदि पर्व के अवसर पर जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने मजिस्ट्रेटों पर उत्तर दायित्व निर्धारित करते हुये कहा है कि पर्व के अवसर पर किसी शरारती, असामाजिक तत्व एवं महौल बिगाड़ने वालों को चिहिन्त करते हुये कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिला मजिस्ट्रेट अपने आदेश में कहा है कि कानून व्यवस्था एवं सम्प्रदायिक सदभाव बनाये रखने के लिये नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट प्रभारी होंगे तथा उप खण्डों/तहसीलों का प्रभार सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट के अधीन होगा।

उन्होने कहा कि सभी सम्बन्धित मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में शान्ति व्यवस्था के लिये पूर्ण उत्तरदायी होंगे। उप जिला मजिस्ट्रेट स्वाविवेकानुसार तहसीलदारों/नायब तहसीलदारोें की ड्यूटी अपने क्षेत्रान्तर्गत लगाना सुनिश्चित करंेगे तथा कोई भी अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के जनपद मुख्यालय नही छोंड़ेगा। उन्होने कहा कि शरारती, असामाजिक एवं सामाजिक तत्वों पर कड़ी दृष्टि रखी जाय तथ सवंेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष चैकसी बरती जाय। अवांछनीय तत्वों से निपटने के लिये उपलब्घ पुलिस अधिकारियों के साथ तत्काल स्थल पर पहुंॅकर उत्पन्न स्थिति का निराकरण सुनिश्चित कराया जाय।

जिलाधिकारी ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत नगर पालिकाओं व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई, प्रकाश एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट का उत्तरदायित्व होगा कि अपने-अपने क्षेत्रो में उक्त सभी व्यवस्थाए उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायेंगे। विद्युत आपूर्ति निरंतरता विद्युत विभाग द्वारा सुनिश्चित करायी जाय। सभी धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर डाक्टरों की 24 घण्टे उपलब्धतता सुनिश्चित करेंगे तथा किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने हेतु विशेषज्ञ डाक्टरों की ड्यूटी भी लगाया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि पर्व और त्यौहारों के इस उल्लासपूर्ण महौल में लोगो के आवागमन में बढ़ोतरी स्वाभाविक है बड़ी संख्या में लोग अपने घर से बाहर जाते है ऐसे मे परिवहन विभाग द्वारा ग्रामीण रूट पर बसों की संख्या बढ़ायी जाय खराब हालत वाली बसों को सड़क पर कतई न चलने दें। सत्यक यातायात व सड़क सुरक्षा भी सुनिश्चित करायी जाय। दीपावली के अवसर पर माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापना की भी परम्परा है अतः धार्मिक परम्परा/आस्था को सम्मान देते हुये प्रतिमा विसर्जन के लिये नदियों के स्थान पर निर्धारित तालाबों व अन्य निर्धारित स्थान पर प्रयोग के लिये लोगो को जागरूक किया जाय।

पटाखों की दुकानें खुले मैदान में लगायी जाय एक से दूसरे पटाखें की दुकान में पर्याप्त दूरी रखा जाय उच्च क्षमता वाले विद्युत लाइन या टंªासफार्मर, विद्युत लाइन, पेट्रोल पम्प या मिट्टी तेल उम्फर या उसके सामन ज्वलनशील क्षमता वालें स्थानों पर पटाखे की दुकान कदापि न लगायी जाय। पटाखेां की दुकानों पर रखे गये अग्निशमन यंत्रो का निरीक्षण सम्बन्धित अधिकारी कर लिया जाय। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु उपरोक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाय।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!