भदोही

भदोही: सर्तकता एवं मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न, लैण्ड कार्पेट सीटी फेज-2 हेतु भूमि खोजी जा रहीं, अमर शहीद झूरी सिंह के जन्मदिवस पर किया नमन, कालीन क्षेत्र में नवाचार के साथ-साथ नवीन आयामों पर दिया जायेगा बल, 1 नवम्बर से क्रयकेन्द्रों पर होगी धान खरीद

अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचारों के प्रति जिला प्रशासन बहुत ही गम्भीर

भदोही। –

जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण सन्दर्भित जिला सर्तकता एवं मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री महेन्द्र यादव ने बैठक के एजेन्डा बिन्दुओ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में योजनान्तर्गत आवंटित/व्यय धनराशि, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा, अपराध की प्रकृति व उत्पीड़ित व्यक्तियों को दी गयी आर्थिक सहायता के सम्बन्ध में मा0 17 सदस्यीय जिला कमेटी के साथ पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श हुआ। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग लखनऊ, उ0प्र0 द्वारा आवंटित 92 लाख 32 हजार की धनराशि में से 92 लाख एक्तीस हजार दो सौ पच्चास रूपया व्यय किया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा प्राप्त कुल प्रस्तावों की संख्या-78 है, जिसमें 64 प्रस्तावों में बिन्दु संख्या दो के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। शेष 14 प्रस्तावों के भुगतान हेतु निदेशक, समाज कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ को अधोहस्ताक्षरी काया्रलय के पत्र के क्रम में रू0 14 लाख 31 हजार 750 रू0 के धनावंटन हेतु मांग पत्र प्रेषित किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण के व्यक्तियों पर विभिन्न प्रकार के अपराध की प्रकृति जैसे साधारण मारपीट, जाति सूचक शब्द, छेड़छाड़, लैगिंग शोषण, बलत्कार, हत्या, मृत्यु पर आर्थिक सहायता का प्रावधान है। उपर्युक्त मामलों में क्षेत्राधिकारी स्तर से अनुशासित उपरान्त पुलिस अधीक्षक की संस्तुति पर जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अपराध की प्रकृति पर आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है।
जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) संसोधन नियम के अनुसार पीड़ित व्यक्तियों को देय आर्थिक सहायता के क्रम में अपराध के विभिन्न प्रकारों में पीड़ित को एक लाख की दी जाने वाली आर्थिक सहायता के तीन चरणों में-प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने के पश्चात् 25 प्रतिशत, आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित करने के पश्चात् 50 प्रतिशत, अवर न्यायालय में दोष सिद्धी के पश्चात् 25 प्रतिशत दिया जाएगा।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश भारती ने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचारों के प्रति जिला प्रशासन बहुत ही गम्भीर है। उपर्युक्त मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आर्थिक सहायता को क्रियान्वित किया जाता है।

बीडा के अन्तर्गत कास्तकारों के साथ प्रभावी क्षेत्र के मूल निर्धारण हेतु डीएम ने की बैठक

बीडा के द्वारा निर्माणाधीन योजनाओं के पूर्ण होने का भदोही का और होगा विकास

भदोही।  भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के अन्तर्गत कास्तकारों के साथ मूल निर्धारण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भूमि अधिग्रहण के सम्बन्ध में 200.91 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर विकासात्मक कार्य किया गया है। अधिग्रहित भूमि का 58.41 एकड़ औद्योगिक योजना हेतु 14.71 एकड़ व्यवसायिक योजना हेतु 51.51 एकड़ आवासीय योजना हेतु 2.66 एकड़ बुनकर केन्द्र हेतु एवं 74.37 एकड़ अवस्थापना सुविधाए/खुला क्षेत्र के रूप में विकसित किया गया है। वर्तमान में बीडा के पास रजपुरा व्यवसायिक सह आवासीय योजना में 48.27 वर्ग मीटर भूमि पर व्यावसायिक सह आवासीय मार्ट का निर्माण किया जा रहा है। रजपुरा आवास योजना पेज-2 में 25.54 वर्ग मीटर भूमि का विकास व्यावसायिक प्रायोजन हेतु उपलब्ध है। प्राधिकरण के लैण्ड कार्पेट सीटी पेज-2 हेतु भूमि चिन्हित कर भूमि प्राप्त करने की कार्यवाही क्रमिक है।

आवासीय व्यावसायिक एवं औद्योगिक योजनाओं के विकास के क्रम में विकसित आवासीय योजनाएं-जमुनीपुर आवासीय योजना, जमुनीपुर वृहत्तर, रजपुरा आवासीय, रजपुरा आवासीय फेज-2, हरियाव आवासीय योजना इसी प्रकार बुनकर शेड सह आवासीय योजना के अन्तर्गत सरोई ग्रोथ सेन्टर, पिपरीस औद्योगिक सह आवासीय योजना, इसी क्रम में व्यावसायिक सह आवासीय योजना के अन्तर्गत जलालपुर, रजपुरा सह आवासीय योजना, व्यावसायिक योजना के अन्तर्गत रजपुरा शॉपिंग सेन्टर, रजपुरा बाजार योजना, निर्यात भवन, औद्योगिक योजना के अन्तर्गत, कार्पेट सिटी, एकीकृत अवस्थापना विकास केन्द्र सहित अन्य योजनाओं के विभिन्न आयामों पर क्रियान्वयन संचालित है। प्राधिकरण द्वारा सृजित सम्पत्तियों के आवंटन के कार्य सम्बन्धित विभिन्न आवश्यक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया।

प्रमुख कार्याधिन योजनाओं के अन्तर्गत बीडा मार्ट द्वारा भदोही में लुम्बनी दुद्धी मार्ग-5 के उत्तर तरफ बीडा कार्यालय तथा तहसील के सामने प्राधिकरण की रजपुरा आवासीय सह आवासीय योजना की 4827 वर्ग मीटर भूमि पर भदोही व्यावसायिक सह आवासीय मार्ट का निर्माण किया जा रहा है। प्रथम चरण में 3000 वर्ग मीटर की भूमि पर लोवर एवं अपर ग्राउण्ड फ्लोर पे कुल 86 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बीडा द्वारा कराये जा रहे विकासात्मक कार्ययोजना में तेजी लाते हुए समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ कार्य सम्पादन पर बल दिया। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा में कार्य को पूर्ण कराया जाए। कार्य कराने के दौरान कही भी किसी भी स्तर पर अवरोध या अड़चन आने पर तत्काल अवगत कराया जाय।

शहीद झूरी सिंह स्मारक स्थल परऊपुर में जाकर जिलाधिकारी ने प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया नमन

स्वाधीनता सग्राम के अमर सेनानी झूरी सिंह से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने हेतु किया उत्साहवर्धन

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वाधीनता नायक झूरी सिंह स्मारक स्थल पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

भदोही।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने भारतीय स्वाधीनता संग्राम 1857 क्रांति के नायक रहे अमर शहीद झूरी सिंह के जन्मदिवस पर उनके स्मारक स्थल परऊपुर जाकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा भाव से नमन किया। आजादी के प्रथम संग्राम अट्ठारह सौ सत्तावन क्रांति के अमर सेनानी झूरी सिंह का जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजित समारोह में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि आज ऐसे ही देशप्रेमियों के कारण हम लोग स्वतंत्र और उन्मुक्त वातावरण में सांस लेते हैं आज आजादी को बचाए रखना ही सच्चे अर्थों में हमारे लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्थानीय जननायको, स्वतंत्र संग्राम सेनानियों व क्षेत्रीय परंपराओं से प्रेरणा लेकर युवाओं को आगे बढ़ने का उत्साहवर्धन लिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में भदोही के पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि शहीद झूरी सिंह मार्ग पर लगे दिशानिर्देश बोर्डों पर जल्द ही शहीद झूरी सिंह मार्ग दिखाने का कार्य किया जाएगा व ज्ञानपुर तिराहे पर शहीद झूरी सिंह की मूर्ति लगवाने का भी कार्य होगा। शहीद को नमन करते हुए उन्होंने कहा शहीदों के सम्मान के लिए जहां भी कोई बात आएगी हम एक सिपाही की तरह खड़े रहेंगे।
शहीद झूरी सिंह के प्रपौत्र डॉ रामेश्वर सिंह ने शहीद झूरी सिंह का चित्र व स्मृति चिन्ह् भेटकर मॉग के रूप में जिलाधिकारी से परऊपुर गांव में स्थित 6 बीघे उसर भूमि पर खेलकूद का मैदान बनाने एवं वहां खेल के सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ तथा शहीद झूरी सिंह स्मारक को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यक कार्यवाही पर बल दिया।
श्रद्धांजलि देने वाले में भाजपा के पूर्व महामंत्री अभय राज सिंह, बेलवरिया सम्राट गायक पंडित जटाशंकर शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, शैलेंद्र प्रताप सिंह वीरेंद्र सिंह, सौरभ मालवीय, जयकुमार सिंह, राज यादव सहित कई ग्राम सभा के ग्राम प्रधान एवं ग्राम के सैकड़ों लोग लोगों ने शहीद के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

महानिदेशक विदेश व्यापार वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, का जनपद आगमन पर डीएम सहित उद्यमियों ने किया स्वागत

कालीन क्षेत्र में नवाचार के साथ-साथ नवीन आयामों पर बल-महानिदेशक संतोष कुमार सारंगी

भदोही।  सतोष कुमार सारंगी आई0ए0एस0 महानिदेशक विदेश व्यापार वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, वाणिज्य विभाग भारत सरकार के जनपद आगमन पर एकमा सभागार कालीन भवन मर्यादपट्टी भदोही में आल इण्डिया कार्पेट मैनुफैक्चर्स एसोशिएसन के तत्वाधान में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी सहित सभी उद्यमियों ने उनका स्वागत अभिनन्दन किया। महानिदेशक ने भारतीय अर्थ व्यापार में कालीन नगरीय के कालीन व्यापार की उपलब्धियों पर बल देते हुए कालीन निर्माताओं/उद्यमियों और कालीन निर्यातकों के साथ संवाद स्थापित किया।
आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अभी हाल ही में भदोही के कालीन एक्सपो मार्ट में कालीन निर्यात सवर्धन परिषद द्वारा सम्पन्न हुए पहली बार कालीन एक्सपो मार्ट की सफलता पर उत्साहित होकर सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वाणिज्य विभाग कालीन से जुड़े सभी स्टैग होल्डरों के सतत् विकास हेतु प्रतिबद्ध है। कालीन के क्षेत्र में नवाचार के साथ-साथ नवीन आयामों व क्षेत्रों पर बल दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान खरीद की कार्यशाला सम्पन्न

01 नवम्बर, 2022 से सभी धान क्रय केन्द्रों पर खरीद होगी प्रारम्भ-जिलाधिकारी

भदोही। जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद की बैठक/कार्यशाला सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि धान क्रय केन्द्र पर धान बेचने आने वाले किसानों को कोई दिक्कत न हो, इसका सभी केन्द्र प्रभारी विशेष ध्यान रखेंगे और धान क्रय केन्द्रों पर इसके लिए सभी तैयारियां पहले से ही दुरूस्त कर ली जाएं।
उन्होने बताया कि 01 नवम्बर, 2022 से जिले में स्थापित किये गये सभी धान क्रय केन्द्रों पर खरीद प्रारम्भ कर दी जायेगी। किसान भाई अपनी धान की बिक्री हेतु विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य रूप से करा लें, ताकि उन्हें धान बेचने में कोई दिक्कत न हो। उन्होने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान श्रेणी कामन हेतु रू0 2040 तथा ग्रेड-ए हेतु रू0 2060 प्रति कुं0 समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत जनपद में धान खरीद 01 नवम्बर, 2022 से प्रारम्भ होकर 28 फरवरी, 2023 तक चलेगी। उन्होने बताया कि धान क्रय केन्द्र प्रातः 09 बजे से सांय 5ः00 तक खुले रहेगें। कृषकों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से रविवार एवं राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर, शेष कार्य दिवसों में धान क्रय केन्द्र खुले रहेंगे। प्रत्येक क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा प्रतिदिन केन्द्र से प्रातः 09 बजे से प्रातः 11 बजे तक अपनी लाइव लोकेशन जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं एजेन्सी के जिला स्तरीय अधिकारी को प्रेषित करेंगे।

उन्होने कहा कि प्रत्येक क्रय केन्द्र पर धान का एक मानक नमूना भी प्रदर्शित किया जायेगा। प्रत्येक क्रय केन्द्र पर 02 इलेक्ट्रानिक कांटा, 01 नमी मापक यंत्र, विनोईंग फैन एवं पॉवर डेस्टर व डबल जाली का छलना आवश्यक रूप से रखा जायेगा। मण्डी यार्डाे में स्थापित क्रय केन्द्रों पर उक्त व्यवस्था मण्डी परिषद द्वारा अनिवार्य रूप से की जायेगी। मण्डी परिसर के बाहर स्थित क्रय केन्द्रों पर मण्डी परिषद द्वारा किराये के आधार उक्त उपकरण क्रय एजेन्सियों को उपलब्ध कराये जायेंगे तथा मण्डी परिषद द्वारा निर्धारित किराया क्रय एजेन्सियों को वहन करना होगा।
यदि कृषक का धान निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं है एवं धान की छनाई एवं सफाई की आवश्यकता समझी जाती है तो धान की उतराई, छनाई एवं सफाई का कार्य कृषक स्वयं कर सकेगें। यदि क्रय केन्द्रों पर धान की उतराई, सफाई एवं छनाई कार्य केन्द्र पर उपलब्ध श्रमिकों से कराया जाता है तो कृषक, श्रमिकों से वार्ता कर समझौते के अनुरूप, परन्तु अधिकतम रू-20 प्रति कुं0 से श्रमिकों को भुगतान करेंगे। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान क्रय केन्द्रों पर धान बिक्री हेतु कृषक को खाद्य विभाग के पोर्टल ूूू बिेण्नचण्हवअण्पद पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। यह पंजीकरण कृषक द्वारा स्वयं अथवा जनसूचना केन्द्र के माध्यम से अथवा साइबर कैफे के माध्यम से कराया जा सकेगा। क्रय केन्द्रो पर कृषकांें का धान ’’पहले आओ पहले पाओ’’ के सिद्धान्त पर किया जायेगा। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में इलेक्ट्रानिक प्वाइंट ऑफ परचेज मशीन के माध्यम से किसानों के बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद की जायेगी।
धान बिक्री के समय क्रय केन्द्रों पर किसान के स्वयं उपस्थित न होने की दशा में किसान द्वारा पंजीकरण के समय अपने पंजीकरण प्रपत्र में दिये गये परिवार के सदस्य (माता/पिता, पति/पत्नी, पुत्र/पुत्री, दामाद/पुत्रवधु, सगा भाई/सगी बहन) का बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कराते हुए धान क्रय किया जायेगा।

समस्त क्रय संस्थायें अपने संसाधन से कम्प्यूटर/लैपटाप, आईपैड, इन्टरनेट कनेक्शन व इस निमित्त अन्य आवश्यक आधारभूत व्यवस्थायें समय से करेंगी। धान खरीद का प्रत्येक विवरण ई-उपार्जन मॉड्यूल पर फीड करना होगा, केवल उसी खरीद को मान्यता दी जायेगी, जो ऑनलाइन फीड होगी। ऑफलाइन खरीद किसी भी दशा में स्वीकार नहीं की जायेगी।
समस्त क्रय एजेन्सियों द्वारा किसानों से क्रय धान के मूल्य का भुगतान भारत सरकार के पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल के माध्यम से किसानों के बैंक खाता सत्यापन के पश्चात् यथासंभव 48 घण्टे के अन्तर्गत उनके बैंक खाते में सुनिश्चित कराया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) शिवनारायण सिंह, उप जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर, लालबाबू दूबे, अश्वनी पाण्डेय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी देवेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, मण्डी सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति, बॉट-माप निरीक्षक, जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0, यू0पी0एस0एस0, एफ0सी0आई0 सहित समस्त धान क्रय केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!