मिर्जापुर।
शुक्रवार को दिवाली त्यौहार शुभारंभ होने के अवसर पर घनश्याम बिनानी अकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज द्वारा एक कक्षा सजावट प्रतियोगिता ( सेल्फी प्वाइंट) का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं द्वारा भाग लिया गया।
बीबीए फाइनल ईयर के छात्रों को प्रथम विजेता घोषित किया गया तथा द्वितीय स्थान के रुप मे बीबीए प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान पर एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र रहे। इस अवसर पर संस्थान की डायरेक्टर प्रो. डॉक्टर जीशान अमीर जी ने समस्त छात्र छात्राओं को सन्देश दिया कि ‘आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के, खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि प्रसन्नता और प्रकाश का यह त्योहार हमारे देश के हर घर में खुशी, शांति और समृद्धि लाए। उन्होंने छात्र छात्राओं से प्रदूषण मुक्त, पर्यावरण के अनुकूल और स्वच्छ दीवाली मनाने की अपील की और प्रकृति का सम्मान करने की बात कही। कार्यक्रम का आयोजन और संचालन कॉलेज के सभी अध्यापकों द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी छात्र छात्राएं और कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।