मिर्जापुर।
पंजाब सरकार के द्धारा पंजाब के लाखो एनपीएस कार्मिकों के हित में पुरानी पेंशन बहाली का एतिहासिक निर्णय लेने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने पंजाब सरकार का आभार व्यक्त किया है। बी पी सिंह रावत ने कहा है कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के द्धारा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पुरानी पेंशन बहाली न्याय यात्रा का निकला जाना जो पूरे देश में बड़ा संदेश देने का साहस किया है।
कई वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए अनेकों आंदोलन करने का परिणाम है कि आज राजस्थान सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार झारखंड सरकार के बाद पंजाब सरकार ने भी पुरानी पेंशन बहाली का बड़ा कदम उठाया है, जिसका देश के 75 लाख एनपीएस कार्मिक स्वागत करते है।
कहा कि पूरे पंजाब राज्य के कार्मिकों के हित में दीपावली पर्व एक ऐतिहासिक निर्णय लेना जो खुशियों से भरा हो। आज पूरे देश के एनपीएस कार्मिक अन्य राज्य सरकारों से उम्मीद करते हैं।
उनके राज्य में भी पुरानी पेंशन बहाल हो बी पी सिंह रावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जल्द पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय लेना होगा, नही तो 2024 के चुनाव में देश के सभी एनपीएस कार्मिक आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है।