0 छठ पूजा से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाए दुरूस्त कराने का दिया निर्देश
0 घाटो पर न दिखे निराश्रित पशु, गौशाला में करें शिफ्ट -अपर जिलाधिकारी वि0/रा0
मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने आगामी छठ पूजा त्यौहार के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद, मीरजापुर के घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अरविन्द कुमार कर निर्धारण अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मीरजापुर उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी ने नारघाट घाट के ऊपर सिल्ट जमा होने पर मौके पर उपस्थित कर निर्धारण अधिकारी को निर्देशित किया कि दिनांक 26.10.2022 तक सिल्ट सफाई कराते हुये फोटोग्राफ भी भेजना सुनिश्चित करें।
अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मीरजापुर अंगद गुप्ता को निर्देशित किया कि घाटों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, बैरिकेटिंग व महिलाओं के कपड़े बदलने की व्यवस्था छठ पूजा से पूर्व सुनिश्चित करा लिया जाय। पक्का घाट के निरीक्षण दौरान सिल्ट व गंदगी को देखकर अपर जिलाधिकारी ने कर निर्धारण अधिकारी को निर्देशित किया कि कल तक सिल्ट साफ कराकर फोटोग्राफ भेजे। अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मीरजापुर को निर्देशित किया कि घाट पर प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, बैरिकेटिंग व महिलाओं के कपड़े बदलने की व्यवस्था छठ पूजा से पूर्व सुनिश्चित करायें।
अपने निरीक्षण के क्रम में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि घाटों पर निराश्रित पशु नही दिखने चाहिये। उन्होने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मीरजापुर को निराश्रित पशुओं को तत्काल गौशाला में शिफ्ट कराने का निर्देश दिया। बरिया घाट के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पायी गयी। कर निर्धारण अधिकारी को निर्देशित किया कि कल तक सिल्ट की साफ-सफाई कराकर फोटोग्राफ भेजे। अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मीरजापुर को निर्देशित किया कि घाट पर प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, बैरिकेटिंग व महिलाओं के कपड़े बदलने की व्यवस्था छठ पूजा से पूर्व सुनिश्चित करा लें।
फतहा घाट के निरीक्षण के दौरान घाट से नीचे जाने वाले मार्ग की लेबलिंग कराये जाने व सिल्ट साफ करायें जाने का निर्देश दिया गया। अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मीरजापुर को निर्देशित किया गया कि समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
इस घाट पर भी प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, बैरिकेटिंग व महिलाओं के कपड़े बदलने की व्यवस्था छठ पूजा से पूर्व सुनिश्चित करायें। अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को निर्देशित करते हुये कहा कि नगर के अन्य प्रमुख घाटों व मार्गो पर भी समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं छठ पूजा से पूर्व सुनिश्चित करा लें।