विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

डीआईजी ने मीरजापुर के चुनार, भदोही एवं सोनभद्र के पिपरी सर्किल की अपराध समीक्षा की

0 छठ पूजा त्यौहार के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के दिये गये निर्देश
मिर्जापुर।
       शुक्रवार को पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0सिंह द्वारा मीरजापुर के सर्किल चुनार, भदोही के सर्किल भदोही एवं सोनभद्र के सर्किल पिपरी की अपराध समीक्षा करते हुए कहा कि जघन्य अपराध के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं महिला संबंधित अपराध व गोवध सम्बन्धित अपराध में वांछित अपराधियो की टीम गठित करके स्वाट टीम के सहयोग से शीघ्र गिरफ्तारी कराये।
   अपराध नियंत्रण एवं निरोधात्मक कार्यवाही में गुणात्मक सुधार लाया जाय तथा पुरस्कार घोषित अपराधियों की भी गिरफ्तारी कराया जाय तथा अनावश्यक रुप से लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण कराया जाय, जो विवेचनाये अन्य जनपद, अन्य शाखाओं में चल रही है उनकी प्रगति प्राप्त की जाय। पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण एक लक्ष्य (टारगेट वेस) देते हुए अर्दली रुम करें तथा विवेचको को अपना मार्गदर्शन प्रदान करते हुए विवेचनाओं का निस्तारण कराएं।
      सम्पत्ति सम्बन्धित अपराध, शरीर सम्बन्धित अपराध, महिला सम्बन्धित अपराध, गोवध अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट तथा चिन्हित माफियाओं, आबकारी अधिनियम के पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध साक्ष्य के आधार पर गैंग पंजीकरण/गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की जाय तथा उनकी अर्जित सम्पत्ति की जानकारी करके जप्तीकरण की कार्यवाही की जाय तथा माह नवम्बर यातायात माह के दृष्टिगत रखते हुए इसे सफल बनाया जाय।
छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त . किए जाने हेतु परिक्षेत्र के जनपदों में विभिन्न छठ पूजन घाटों एवं गंगा घाटों का निरीक्षण किया  जाए। इसी क्रम में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारीगण द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी छठ पूजन घाटों का निरीक्षण करने के सम्बंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!