मिर्जापुर।
मड़िहान तहसील स्थित भारत रत्न सरदार पटेल हॉस्पिटल में शुक्रवार को देर रात्रि प्रशव पीड़ा से कराह रही तिसही गांव निवासिनी गर्भवती अंजली मौर्या के द्वारा फोन हॉस्पिटल पर आया। हॉस्पिटल कर्मी एम्बुलेंस लेकर तिसही पहुचे और गर्भवती को हॉस्पिटल लाये और डॉक्टरों ने उपचार प्रारम्भ किया। महिला के शरीर मे खून की कमी व पहला बच्चा होने के कारण काफी प्रयास के बाद गर्भवती ने बालिका को जन्म दिया। तिसही गांव निवासिनी अंजली 22 वर्ष पत्नी निखिल मौर्य ने बालिका को जन्म दिया और मा बेटी दोनों स्वस्थ है।
हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक द्वितीय मालवीय डॉ. जगदीश सिंह पटेल ने कहा है कि हमारा उद्देश्य है कि जनपद के किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को स्वस्थ सुविधा उपलब्ध कराना है। अति पिछड़े गावो व कही की भी डिलेवरी हो उसे निःशुल्क एम्बुलेंस, निःशुल्क उपचार और निःशुल्क बेबी किट उपलब्ध कराया जाता है।
इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी द्वारा महिला को निःशुल्क बेबी किट, दवाई, और पौष्टिक सामग्री वितरित किया और हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक को आभार व्यक्त किये की अपने जनपद में ऐसी स्वास्थ्य सेवाएं द्वितीय मालवीय द्वारा किया जा रहा है जिससे गरीब जनता को कही भटकना नही पड़ेगा व ग्रामीणों को निःशुल्क लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर डा. ए. के.सिंह, आशुतोष त्रिपाठी (हॉस्पिटल प्रबंधक), डॉ. प्रिया सिंह, डॉ. दिव्या पांडेय, डॉ.मुश्तफाक अहमद, सुप्रिया श्रीवास्तव, कीर्ती पटेल, आरती राय, पूजा राय एवं अन्य उपस्थित थे।