मिर्जापुर।
खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी के कार्य प्रणाली एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता तथा प्रधानों के साथ सम्मानजनक व्यवहार न किये जाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को सम्बन्धित ग्राम प्रधानों से वार्ता कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे।
उक्त के क्रम में समस्त ग्राम प्रधानों के साथ दिनांक 29.10.2022 को पूर्वान्ह 11.00 बजे विकास खण्ड पहाड़ी में प्रमुख क्षेत्र पंचायत पहाड़ी एवं सम्बन्धित प्रधानगणों के साथ बैठक की गयी जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गयी। प्रस्तुत पर जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को चेतावनी देते हुए प्रधानों द्वारा उठायी गयी समस्याओं का निस्तारण दिनांक 02.11.2022 की सायं तक किये करते जाने का निर्देश दिया गया है।
खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 का प्रस्ताव अनुमोदन हेतु जनपद स्तर पर नहीं भेजा गया, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा रोष प्रकट करते हुए दिनांक 02.11.2022 तक कार्य योजना उपायुक्त श्रम रोजगार कार्यालय को भेजने के निर्देश दिया गया। मनरेगा योजनान्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी द्वारा वित्तीय प्रशासनिक स्वीकृति में विलम्ब भुगतान हेतु एमआईएस की प्रविष्टि में विलम्ब व्यक्तिगत लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थी चयन में शिथिलता आदि कार्यों के लिए जिलाधिकारी महोदया द्वारा 03 दिवस का समय देते लम्बित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गये ।
जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी को जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर जन कल्याण की भावना से उनके पदीय दायित्वों के निर्वहन हेतु कठोर निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन दिनांक 02.11.2022 तक सुनिश्चित कराते हुए अपनी अनुपालन आख्या जिलाधिकारी को प्रस्तुत करेंगी, जिसके आधार पर अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।