चुनार, मीरजापुर।
रविवार को छठ पूजा बड़े धूम-धाम से मनाया गया नगर क्षेत्र के बालू घाट पम्पूघाट शिवाला घाट रामसरोवर पोखरा सहित अन्य स्थानों पर व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की धर्म शास्त्रों के अनुसार, छठ में भगवान सूर्य देव की अराधना की जाती है. छठ का त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है. पहला चैत्र शुक्ल षष्ठी को और दूसरा कार्तिक माह की शुक्ल षष्ठी को यह पर्व पूरे चार दिनों तक चलता है, जिसमें 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है. संतान के सुख-सौभाग्य, समृद्धि, और सुखी जीवन की कामना के लिए छठ पूजा की जाती है।
छठ पर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ होती है. इसके बाद खरना, अर्घ्य और पारण किया जाता है. खरना के दिन चावल और गुड़ की खीर बनाई जाती है। उसके पश्चात सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा समाप्त हो जाता है। नगर पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद व अधिशासी अधिकारी राजपति वैश के नेतृत्व में पूरे घाटों पर साफ़ सफाई महिलाओं को वस्त्र धारण करने के लिए जगह जगह टेंट हाउस की व्यवस्था की गई थी और बिजली की व्यवस्था पूरे घाटों पर किया गया था। चेयरमैन मंसूर अहमद ने सभी व्रती महिलाओं को छठ पूजा पर बधाई शुभकामनाए की है।