◆जिला प्रशासन एवं नागरिकों ने पालिका द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओं की प्रशंसा।
मीरजापुर।
छठ पूजा के दृष्टिगत नगर के सभी घाटों पर समस्त बुनियादी सुविधाएं पूर्ण करायी गयी। पालिका द्वारा प्रथम बार वृहद स्तर पर छठ पूजन के लिये घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नगर के नारघाट, संकटाघाट, त्रिमोहानी पक्केघाट, दाऊ जी घाट, बाबाघाट, सुंदरघाट, बरियाघाट, कचहरीघाट, फतहाघाट, पक्केघाट विंध्याचल, अखाड़ाघाट विंध्याचल, इम्लियाघाट विंध्याचल पर सभी आवश्यक सुविधाएं पूर्ण की गई।
नगर के नारघाट पर छठ पूजा में आए सभी श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु प्रथम बार रंगोली बनाया गया साथ ही अर्पण कलश की भी व्यवस्था की गयी। घाटों पर लाइटों से सजावट भी की गई। प्रत्येक घाटों पर सुरक्षित स्नान करने हेतु पानी में बैरीकेटिंग व्यवस्था, चेजिंग रूम, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, मोबाइल टायलेट, प्रकाश व्यवस्था की गयी।
बता दे कि अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता द्वारा नगर के समस्त घाटों के एक–एक घाट पर एक–एक नामित अधिकारी की ड्यूटी लगाते हुए सभी बुनियादी सुविधाओं को लगातार दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। इसी के साथ प्रत्येक घाटों पर निरंतर साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के दृष्टिगत सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई।