News

कमिश्नर-डीआईजी ने किया यातायात माह का शुभारंभ

मिर्जापुर।

आज 01 नवंबर 2022 को पुलिस लाइन मीरजापुर स्थित सभागार कक्ष में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र “आर.पी. सिंह” द्वारा जिलाधिकारी “दिव्या मित्तल” व पुलिस अधीक्षक “संतोष कुमार मिश्रा” के साथ यातायात माह नवम्बर-2022 का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र को पुष्प गुच्छ प्रदान किया गया तथा अन्य उपस्थित अधिकारीगण द्वारा आपस में एक-दूसरे को पुष्प गुच्छ देकर कार्यक्रम का आगाज किया गया।

तत्पश्चात् दीप प्रज्ज्वलित किया गया। यातायात जागरूकता सम्बन्ध में स्कूली छात्र/छात्राओं व एनसीसी कैडेट को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। यातायात सम्बन्धी नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक कर नियमों को पालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी, यह भी बताया गया की यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सकती है।

जनजागरण को प्रभावी बनाये जाने हेतु यातायात जागरूकता चेतना रथ व स्कूली छात्र/छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट द्वारा यातायात जागरूकता रैली को पुलिस लाइन से मण्डलायुक्त व पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ हरी झण्डी दिखाकर पीएसी बैण्ड पार्टी व आरक्षीगण सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ रवाना किया गया।

यातायात जागरूकता रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अन्य अधिकारीगण के साथ पब्लिक वाहन ऑटो, ई-रिक्शा आदि पर परिवहन कर अधिक से अधिक पब्लिक वाहनों का प्रयोग करने हेतु आम जन में संदेश दिया गया तथा ऑटो/ई-रिक्शा यूनियन व ऑटो/ई-रिक्शा चालकों को जागरूक किया गया कि ऑटो व ई-रिक्शा वाहनों में मानक के अनुसार ही लोगो का परिवहन किया जाये जिससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

यातायात माह नवम्बर-2022 के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों में यातायात पुलिस व स्वयं सेवी समूहों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, निबन्ध लेखन एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। इसके अतिरिक्त यातायात जागरूकता चेतना रथ द्वारा जनपद में भम्रण कर आमजन को यातायात के नियमों को पालन करने के लिए जागरूक किया जायेगा।

इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व आपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी लालगंज, आरटीओ, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक. यातायात प्रभारी सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राएं, शिक्षकगण व पुलिस कर्माचारीगण मौजूद रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!