मिर्जापुर

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो संग बैठक कर निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के कार्य प्रगति की की समीक्षा

मिर्जापुर। 
सोमवार को देर रात्रि तक कार्यदायी संस्थाओं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियाके के साथ कैम्प कार्यालय में हुयी बैठक में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद में ₹ 239.53 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज के कार्यों की समीक्षा की। 
 बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यदाई संस्था के परियोजना प्रबंधक को निर्देशित किया गया की जर्जर हो चुके महिला चिकित्सालय जिसका ध्वस्तीकरण किया जाना है के 85 बेडों को 145 बेड के बने चिकित्सालय के बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाने से पूर्व वहा पर आधारभूत सुविधाओं के साथ-साथ डाक्टर और नर्स तथा अन्य स्टाफ रहने के लिए आवासों के मरम्मत करना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही खाली पड़े स्थानों पर अति शीघ्र 200 वेड चिकित्सालय के साथ ही एस0आर0, जे0एस0आर0 एवं नर्स/स्टाफके आवास का निर्माण कराना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि ध्वस्तीकरण के बिना आगे कार्य किया जाना सम्भव नही हो सकेगा अतएव इस कार्य में तेजी लायी जाय।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज आर0बी0 कमल, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, कार्यदाई संस्था यू0पी0आर0 एन0एन0 सोनभद्र- इकाई के परियोजना प्रबंधक राम मनोहर अग्निहोत्री एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!