मिर्जापुर।
राष्ट्रीय विज्ञान एवम संचार परिषद भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्र व्यापी गतिविधि तीसवें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय राजस्थान इंटर कॉलेज में 5 नवम्बर को 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। कक्षा 6 से 12 तक के 10 वर्ष आए 17 वर्ष तक के उम्र के बच्चे मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए परितंत्र को समझना पर आधारित 5 उप विषय मे से किसी एक विषय पर अपने स्थानीय समस्या पर आधारित प्रोजेक्ट तैयार कर अपना लघु शोध पत्र सक्षम वैज्ञानिको के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, जिसमें वे 6 मिनट तक मौखिक प्रजेंटेशन देगे। अपना लघु शोध पत्र वैज्ञानिक विधि से प्रयोगों एवम सर्वेक्षण के आधार पर तैयार करते है। इसमे लगभग 110 ग्रुप मेम्बर प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे, जिनका मूल्यांकन विषय विशेषज्ञ करेंगे। जनपद स्तर से 4 लघु शोध पत्र राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चयनित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम में प्रतिभगिता से बच्चो में वैज्ञानिक विधि से कार्य करने क्षमता विकसित होती है। कर्यक्रम में जनपद के 52 विद्यालयों के बच्चे प्रतिभगिता करेंगे। इस आशय की सूचना जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने दी।