खास खबर

शास्त्री पुल से भारी कमिर्शियल वाहनों का आवागमन अग्रिम आदेश तक रहेगा प्रतिबन्धित: जिलाधिकारी

0 जिलाधिकारी द्वारा पुल की तकनीकी जांच समिति के द्वारा जांचोपरान्त दी गयी आख्या भारी वाहनो के लिये रूट चार्ट निर्धारित

0 यात्री बस / किसी भी प्रकार की बसे / वाहन 06 टायर वाले हाफ डाला, एम्बुलेंस, पुलिस, अग्निश्मन व छोटे चार व तीन पहिया वाहन आवागमन हेतु रहेंगे अनुमन्य

मीरजापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा गंगा नदी पर स्थित शास्त्री पुल की तकनीकी भार क्षमता एवं पुल पर किस प्रकार वाहन अनुमन्य किये जा सकते हैं, की जांच हेतु 05 सदस्यीय समिति गठित कर 24 घण्टे के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन में जांच समिति के सदस्य अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, मुख्य परियोजना प्रबन्धक उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम अंचल वाराणसी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड-2 एवं परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम इकाई विळ्याचल मण्डल के द्वारा आज दिनांक को शास्त्री पुल की तकनीकी भार क्षमता की जांच कर जिलाधिकारी के समक्ष जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी।

समिति द्वारा जांच रिपोर्ट में यह उल्लेख करते हुये भारी कामर्शियल वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित करने एवं उपयोगिता अवधि बढ़ाने हेतु विस्तृत परीक्षण आख्या मानक अधिकृत संस्थान से प्राप्त करते हुये कार्य कराये जाने की संस्तुति की गयी हैं। प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी दिव्या भिल्ल व पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र के द्वारा उपरोक्त समिति के सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ट्रक ट्रांसपोटर एसोशिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शास्त्री ब्रिज पर कामर्शियल भारी वाहनों प्रतिबन्धित करने का निर्णय लिया गया। जिस पर एसोशिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा सहर्ष सहमति भी व्यक्त करें। जिलाधिकारी ने बताया कि पुल पर केवल यात्री बस किसी भी प्रकार की बसे बाहन 06 टायर वाले हाफ डाला, एम्बुलेंस, पुलिस, अग्निश्मन व छोटे चार व तीन पहिया वाहन आवागमन हेतु अनुमन्य रहेंगे। शास्त्री ब्रिज के मरम्मत कार्य होने एवं अग्रिम आदेश तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित करने के उपरान्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा आवागमन हेतु रूट चार्ट निर्धारित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति ने बताया कि सोनभद्र महिहान व रीवा की तरफ से आकर बटवा शास्त्री ब्रिज के रास्ते भदोही व वाराणसी की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहनों को नटवा तिराहे से विळ्याचल की तरफ होते हुये प्रयागराज की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा।

प्रयागराज से आकर वाया शास्त्री ब्रिज भदोही व वाराणसी की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहनों को ददुआ तिराहा होते हुये चुनार नारायनपुर, टॅमरा मोड़ होते हुए वाराणसी की ओर डायवर्ड कर दिया जायेगा। औराई से होकर वाया शास्त्री ब्रिज मीरजापुर के तरफ आने वाले सभी भारी वाहनों को गोपीगंज की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा। गोपीगंज से होकर वाया शास्त्री ब्रिज मीरजापुर की तरफ जाने वाले सभी वाहनो को औराई की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा।

उन्होने बताया कि जिन-जिन स्थानों पर समस्त प्रकार के ट्रको के प्रवेश को प्रतिबन्धित किया गया है, सम्बन्धित थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी ट्रक सड़क पर किसी भी दशा में रुकने न पाये उन्हे उपरोक्तानुसार डायवर्ड कर दिया जाय इसके लिये सम्बनिधत थाना प्रभारी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।

जिलाधिकारी ने सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित करते हुये कहा कि पुल के दोनों किनारों पर तीन दशमलव 6 मीटर पर (03.6 मीटर) पर पुल के दोनों किनारों के उचित स्थान पर लोहे के एंगिल लगाया जाय तथा सी०सी०टी०वी० कैमरा लगाकर निगरानी की जाये ताकि किसी भी स्तर पर भारी वाहन प्रवेश न कर सकें एवं पुलिस अधीक्षक पुलिस बल की भी ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वसम्मति से लिये इस आदेश का कड़ाई पालन सुनिश्चित कराया जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि०स० शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रभारी यातायात सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!