मिर्जापुर

अपना दल (सोने लाल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध पुनः बनने के बाद प्रथम आगमन में अपने संसदीय क्षेत्र का केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया दौरा

मिर्जापुर।

अपना दल (सोनेलाल) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध पुनः बनने के बाद प्रथम आगमन में अपने संसदीय क्षेत्र का किया दौरा। वही अपने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। अपने संसदीय क्षेत्र भ्रमण के दौरान नगर के राजकीय इंटर कॉलेज महुअरिया में 66 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2022 का जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा तीन दिवसीय प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अपना दल (सोनेलाल) राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्जवलित करने के उपरांत खेल व संस्कृति प्रतियोगिता का किया शुभारंभ। नगर के धुन्धी कटरा सुमंगलम लान में रोटरी क्लब विंध्याचल के द्वारा वृहद दिव्यांग उपकरण वितरण समारोह में शामिल होकर दिव्यांगजन को किया उपकरण वितरण।

इसके उपरांत मझवां विधानसभा पड़री एनएच 7 हाईवे के पास पी.के. रॉयल फूड रेस्टोरेंट का बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल व विशेष अतिथि विशिष्ट अतिथि बीजेपी जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह उपस्थित रहें। वही कैबिनेट मंत्री श्रीमती पटेल के द्वारा पी.के. रॉयल फूड रेस्टोरेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। चुनार विधानसभा स्थित चचेरी मोड़ के पास वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री पारसनाथ सिंह, चुनार स्थित (सब्जी महाल) दुर्गा प्रसाद सेठ, चुनार स्थित टैमोर जोन अध्यक्ष महिला मंच श्रीमती राधा देवी, चुनार स्थित अमरनाथ बाड़ा पुराने कार्यकर्ता अपना दल एस सौरभ सिंह, चुनार नगर में व्यापार मंडल अध्यक्ष बीजेपी महेंद्र वर्मा, चुनार चौक वार्ड संयोजक बीजेपी सुशील गुप्ता, चुनार स्थित मंडल महामंत्री बीजेपी अशोक श्रीवास्तव सभी लोगों के आवास पर शिष्टाचार मुलाकात किया।

साथ ही साथ चुनार स्थित बेलवीर निखिल सिंह (एडवोकेट) पिताजी का बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी जिस पर माननीय मंत्री जी आवास पर जाकर दुःख व्यक्त किया है। वही ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस दौरान कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्रीमती रेखा वर्मा, मेघनाथ सिंह पटेल, अनिल सिंह पटेल, सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ पप्पू पटेल, श्रीमती कीर्ति केसरी, दुर्गेश पटेल, उदय पटेल, राधेश्याम पटेल, राजकुमार पटेल,अरुणेश सिंह, अकील जी, धनंजय पटेल,विजय शंकर केसरी श्रीमती नमिता केसरवानी, इंद्रेश सिंह, हर्षित पटेल, आलोक पटेल, डॉ कुंदन सिंह, नसीम कुरैशी, आरिफ अली मंसूरी आदि अनेक लोग उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!