0 तहसील चुनार में प्राप्त 218 प्रार्थना पत्रो में 08 का मौके किया गया निस्तारण
0 उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्रो में निरीक्षण करे धान क्रय केन्द्र -जिलाधिकारी
मीरजापुर।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के द्वारा तहसील चुनार मे आये हुये फरियादियों के समस्याओं को सुना गया। तहसील चुनार मे जिलाधिकारी के समक्ष कुल 218 प्रार्थना प्राप्त हुआ जिसमें मौके पर 08 निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियो को सम्बोधित करते हुये कहाकि जिस अधिकारी को प्रार्थना पत्र को प्रेषित किया जा रहा हैं, वह यहीं पर फरियादियों के समस्याओं को भलीभाति सुने तथा समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कर सम्बन्धित शिकायतकर्ता को अवगत भी करा दें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्रों के सुनने के उपरान्त जिलाधिकारी अधिकारियो से कहा कि तहसील दिवस में चल रहे मुकदमा को जल्द से जल्द से निस्तारण करे। राजस्व विभाग व अन्य कर्मचारी राजस्व से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रो को गम्भीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुये मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित करें। भूमिधरी जमीनों पर पैमाइश के उपरान्त भी यदि किसी के द्वारा जबरदस्ती अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है तो उसके विरूद्ध सम्बन्धित लेखपाल एफआईआर दर्ज कर मुकदमा दर्ज कराते जेल भेजना भी सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त मामलों का लेखपाल समय से निस्तारण करायें तथा सही ढंग से पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करें ताकि गांॅव गरीब कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सकें। राजस्व विभाग व किसी अन्य विभाग के द्वारा गलत रिपोर्टिंग करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चुनार व तहसीलदार को निर्देशित करते हुये कहा कि किसानों के धान पारदर्शिता के साथ क्रय किया जाय। इसके दृष्टिगत धान क्रय केन्द्रो का निरीक्षण भी किया जाय।
तहसील दिवस में जिलाधिकारी समक्ष पुरल्लीपुर की निवासिनी नेहा पुत्री स्व0 राधेश्याम ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पिता द्वारा किये गये वसीयत के बावजूद भी लेखपाल द्वारा भाई अखिलेश व उसकी जीजा लवकुश कुमार द्वारा फर्जी तरीके से भूमि क्रय विक्रय कर दिया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित लेखपाल को कड़ी फटकार लगाते हुये मामले का आज ही खतौनी में नाम दर्ज कराते हुये निस्तारित करने का निर्देश देते हुये कहा कि यदि यह प्रकरण आज निस्तारण नही होता है तो कल लेखपाल के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर दी जायेगी। पचराव निवासी ओमकार सिंह ने प्रार्थना दिया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरन पट्टी में तैनात सहायक अध्यापक के द्वारा वर्ष 2012 से 2015 के बीच सीखड़ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पचराव प्रथम में दो कक्ष का बिना निर्माण कराये ही बैंक खाते से पैसा निकाल लिया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को जांच हेतु प्रकरण को संदर्भित किया गया।
रघुवर दयाल निवासी सेंटलमेंट एरिया चुनार द्वारा बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुनार में उनकी पुत्री की डिलीवरी कराने जाने पर उपस्थित एएनएम द्वारा दुव्र्यवहार किया गया तथा डिलीवरी कराने को लेकर हिलाहवाली की गयी जिस पर मजबूर होकर प्राईवेट अस्पताल में डिलीवरी के लिये जाना पड़ा। जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण की जांच हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को संदर्भित किया गया। इसी प्रकार से तहसील चुनार में आये हुये सभी फरियादियों के समस्याआं का निस्तारण के लिये निर्देशित किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, उप जिलाधिकारी चुनार नीरज पटेल, तहसीलदार नूपुर सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, पुलिस उपाधीक्षक रामानंद राय, तहसीलदार नूपुर सिंह, खंड विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह आदि सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।