स्वास्थ्य

नपाध्यक्ष ने जिला अस्पताल पहुँचकर डेंगू मरीजो से किया मुलाक़ात: मरीजो-तीमारदारों की समस्याएँ सुना और मरीजो को नारियल पानी, इलेक्ट्रॉल, कीवी फल किया वितरित 

मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल सोमवार की दोपहर मीरजापुर के जिला अस्पताल पहुँचे, जहां उन्होंने ड़ेंगू से पीड़ित मरीजों और उनके तीमारदारों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं सुनी। मुलाकात के दौरान नपाध्यक्ष ने मरीजो को नारियल पानी, इलेक्ट्राल और कीवी फल का वितरण भी किया। इस मुलाकात में कुछ मरीजो ने दर्द और लीवर में दिक्कत को लेकर अपनी समस्या बतायी।।पालिकाध्यक्ष ने डेंगू वार्ड के प्रभारी डॉ०सुनील सिंह से इन मरीजो का बेहतर इलाज करने के साथ इनकी समस्याओं पर भी ध्यान देने के लिये निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान रूम नंबर इक्यावन के पास साफ-सफाई न होने की शिकायत तीमारदारों द्वारा की गयीं। ड़ेंगू के वार्डो में सफाई दुरुस्त करने को लेकर भी नपाध्यक्ष ने निर्देशित किया। इन मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि आज जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजो और तीमारदारों से मिलकर उनकी समस्या सुनी गयीं। डेंगू वार्ड प्रभारी डॉ० सुनील सिंह को इन मरीजो के बेहतर इलाज और ध्यान देने को लेकर निर्देशित किया गया है।
ड़ेंगू वार्ड में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश के साथ मरीजो में फलों का वितरण भी किया गया है। ड़ेंगू और संचारी रोगों के रोकथाम के लिये उत्तर-प्रदेश सरकार,जिला प्रशासन और पालिका प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में बेहतर इलाज भी किया जा रहा है। नगर के लोगो को ड़ेंगू और संचारी रोगों को देखते हुये सावधानी बरतनी होगी। ये मच्छर साफ पानी मे ही पनपते है, इसीलिए घर की छतों और आस-पास पानी न इक्कठा होने दे। इस मौके पर सोहन श्रीमाली, सभासद राजेश सोनकर, गौरव ऊमर, रविकर सिंह पटेल, लवकुश दुबे, रुद्रेश सिंह, सुनील मोदनवाल, अनूप जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!