मिर्जापुर

मजदूरो व मशीनों की संख्या बढ़ाते हुये कार्य में लाये तेजी: डीएम

0 कार्य में प्रगति न लाने वाली कार्यदायी संस्थाओं पर होगी कड़ी कार्यवाही -जिलाधिकारी
मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना से सम्बन्धित पाइप पेयजल योजनाओं को ससमय एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराये जाने एवं कार्यो हेतु लम्बित अनापत्ति प्रमाण पत्रों तथा नवीन विद्युत संयोजन के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारियों व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने सभी एजेंसियो को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्य की समयबद्धता व गुणवत्ता महत्वपूर्ण हैं, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी।
समीक्षा के दौरान एजेंसियो के कार्यो में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर उन्होने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि एक सप्ताह के अन्दर मजदूरो व मशीनों आदि की संख्या में बढ़ोतरी करते हुये कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण किया जाय। कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुये कहा कि हाउस कनेक्शन में आ रही कठिनाई को दूर करते हुये सही कराने का निर्देश दिया। उन्होने सभी कार्यदायी संस्थाओं को कड़ी चेतावनी देते हुये निर्देशित किया कि कार्य में प्रगति लाये अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि मीटर पैनल एक सप्ताह के अन्दर बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर कार्य करायें।
उन्होने कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा कराये जा रहे कार्यो में जांचोपरान्त यदि कोई अनियमितता/गुणवत्ता से छेड़छाड़ पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी का हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। इसमें किसी भी स्तर पर रूकावट नही आना चाहियें। समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि कुल 06 कार्यदायी संस्थाओ द्वारा 09 प्रोजेक्ट से सम्बन्धित कार्यो को किया जा रहा है। इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता जल निगम के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!