मिर्जापुर।
युनाइटेड मेडिसिटी, अमृता हार्ट केयर फाउंडेशन एवं रोटरी इंटरनेशनल के तत्वावधान मे बच्चों के दिल के रोगों का निःशुल्क जाँच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन 23 एवं 24 नवम्बर 2022 को समयः प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक युनाइटेड मेडिसिटी रावतपुर (निकट ट्रिपल आई. टी. झलवा) प्रयागराज मे किया गया है।
इस शिविर मे दिल में छेद, हृदय रोग, सांसों का तेज चलना, दूध पीते समय माथे पर पसीना आना बच्चों में जल्दी जल्दी निमोनिया होना आदि संबंधित बच्चो का उपचार किया जाएगा। शिविर की सफलता के लिए रोटरी इलाहाबाद रॉयल, रोटरी क्लब प्रयागराज, रोटरी क्लब इलाहाबाद मिडटाउन, गिफ्ट ऑफ लाईफ यू.एस.ए., रोटरी क्लब ऑफ कोचिन टेक्नोपोलिस, रोटरी क्लब मीरजापुर इलीट आदि सामाजिक संस्थाए लगातार प्रचार प्रसार मे लगी है।
विष्णु खण्डेलवाल अध्यक्ष एवं महेश केसरवानी सचिव रोटरी क्लब मीरजापुर इलीट ने बताया कि रोटरी क्लब रेनूकूट, रोटरी क्लब वाराणसी सनराइस, रोटरी क्लब मीरजापुर इलीट अपने अपने कार्य क्षेत्र मेे ऐसी समस्या से ग्रस्त बच्चों की पहचान एवं उनके इलाज केे लिए अभिभावकों से संपर्क्क करना शुरू कर दिए हैं। जनपद मिर्जापुर से जिन अभिभावकों के बच्चचे ऐसी समस्या से ग्रसित हो मोबाइल नंबर 9415234852 पर अध्यक्ष से संपर्क कर सकते है। डीजीएन चेयरमैन पब्लिक ईमेज रोटेरियन परितोष बजाज ने एपॉइंटमेंट के लिए मोबाइल नंबर 9305100014 और 9305804150 जारी किए हैै।