क्राइम कंट्रोल

गहना चोरी करने वाले गैंग का खुलासा: 2 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की गहने व सिलेण्डर बरामद

मिर्जापुर। 
थाना कोतवाली कटरा पर 9 नवंबर 2022 को दीन दयाल गुप्ता पुत्र स्व0 केदार नाथ साहू निवासी गनेशगंज सब्जी मण्डी द्वारा घर का ताला तोड़ कर घर में चोरी हो जाने के सम्बन्ध में अज्ञात चोरो के विरूद्ध लिखित तहरीर दिया गया। तहरीर के आधार पर थाना मु0अ0सं0-226/2022 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन मे  में गुरुवार 10/11 को उनि अखिलेश कुमार मिश्रा मय पुलिस बल द्वारा थाना को0कटरा क्षेत्र से चोरी करने वाले 2 अभियुक्त संतोष गुप्ता उर्फ गड़बड़ पुत्र शिवनाथ गुप्ता निवासी मुकेरीबाजार और लल्लू उर्फ संजू विश्वकर्मा पुत्र स्व0 इन्दर विश्वकर्मा निवासी चेतगंज थाना को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी के गहने, 4 अदद सिलेण्डर व चोरी में प्रयोग टोटो गाड़ी यूपी 63 बीटी 2090 बरामद किया गया। सम्बन्धित अभियुक्तों को थाना को0कटरा पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।
 इनके पास से एक सीतारामी (हार) पीली धातु (48 ग्राम मूल्य 2 लाख 40 हजार, एक मांग टीका पीली धातु (5 ग्राम कुल मूल्य लगभग 25 हजार रूपया) , 5 जोड़ी पायल सफेद धातु (600 ग्राम कुल मूल्य लगभग 36 हजार रूपया ), एक जोड़ी दरकउआ (कंगन जैसा) पीली धातु (48 ग्राम कुल मूल्य 2 लाख 40 हजार रूपये लगभग), एक चेन पीली धातु (30 ग्राम कुल मूल्य एक लाख 50 हजार रूपया लगभग), 4 अदद गैस सिलेण्डर (कुल मूल्य लगभग 4800 रूपये), टोटो गाड़ी यूपी 63 बीटी 2090 बरामद हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उनि अखिलेश कुमार मिश्रा, उनि संतोष कुमार सिंह व उनि राजेश कुमार त्रिपाठी थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर मय टीम शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!