मिर्जापुर।
जिस युवती का कथित सुसाइड नोट लगभग चालीस दिन पहले भटौली स्थित गंगा पुल पर मिला था और कथित तौर पर आत्महत्या माना जा रहा था, उस युवती को मिर्जापुर पुलिस ने सकुशल जिन्दा बरामद कर लिया है। अब पुलिस अग्रिम जांच मे जुट गयी है कि सुसाइड नोट किन परिस्थितियों में रखा गया था।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि जिले के थाना कछवां क्षेत्र में 1 अक्टूबर 2022 को एक युवती द्वारा कथित सुसाइड नोट रखकर पुल से गंगा नदी में कुदकर आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए युवती की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा घटना स्थल परकैम्प कर स्थानीय पुलिस, गोताखोर व एस.डी.आर.एफ. की टीम द्वारा गंगा नदी व आसपास के क्षेत्र में युवती की तलाश की गयी, लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नही लगा। इस संदर्भ में थाना कछवां पर मु0अ0सं0-142/2022 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर जांच के निर्देश दिये गये थे। एसपी के निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन व पतारसी सूरागरसी से प्राप्त भौतिक साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 10/11 नवंबर 2022 को थाना कछवां पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार विधिक कार्यवाही करते हुए युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया। इस घटना की अग्रिम जांच कराया जा रही है कि सुसाइड नोट किन परिस्थितियों में रखा गया। युवती के द्वारा आत्महत्या की बात असत्य एवं निराधार पाया गया।