0 लापरवाही बरतने पर कांट्रेक्टर को लगायी फटकार
0 मजदूरो की संख्या बढ़ाते हुये शिफ्टवार कार्य कराने का दिया निर्देश
मिर्जापुर।
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विन्ध्याचल में निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर कार्य प्रगति का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर मुख्य कांट्रेक्टर केे मैनेजर हीरेन्द्र पटेल को जिलाधिकारी द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देशित करते हुये कहा कि कल से ही मजदूरो की संख्या बढ़ाते हुये सटरिंग व अन्य निर्माण कार्य में तेजी लायी जाय।
उन्होने कहा कि तीन शिफ्टों में कार्य कराया जाय। निर्माण कार्य में कुछ लोगो के द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की शिकायत पर मण्डलायुक्त कड़ी हिदायत देते हुये कहा कि किसी भी स्तर पर किसी के द्वारा निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न किया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। प्रोजेक्ट मैंनेजर राजकीय निर्माण निगम द्वारा बताया गया कि परिक्रमा पथ पर पिलर को खड़ा करके प्रथम तल पर लगभग 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण करा लिया गया है शेष कार्य प्रगति पर हैं।
मण्डलायुक्त ने कार्य के धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुये जीएम राजकीय निर्माण निगम एवं मुख्य कांट्रैक्टर को तलब करने का भी निर्देश नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह को दिया। इन दोनांे लोगो को एक सप्ताह के अन्दर बुलाकर बैठक कराया जाय ताकि निर्माण कार्य में तेजी लाते हुये ससमय पूर्ण कराया जा सकें। मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा कोतवाली गली व पक्का घाट मार्ग का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, प्रोजेक्ट मैंनेजर राजकीय निर्माण निगम के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।