0 हॉस्पिटलों मे संपर्क के फलस्वरूप दो नए प्राइवेट मरीजों की जानकारी क्षय विभाग को हुई
मिर्जापुर।
देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के चल रहे अभियान अंतर्गत जनपद मिर्जापुर के क्षय विभाग द्वारा बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई जा रही है । 12 नवंबर 2022 शनिवार को क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा अपनी विभागीय टीम के साथ विकास खंड राजगढ़ अंतर्गत ग्राम सभा खमवां जम्ती क्षेत्र में निर्माणाधीन बांध में लगे श्रमिकों को मौके पर जाकर टीबी रोग के प्रति जागरूक करने का कार्य किया।
श्री यादव द्वारा लोगों को टीबी रोग के संदर्भ में विस्तार से बताते हुए बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी, खांसी के साथ बलगम या खून आ रहा हो, रात को अक्सर बुखार का आना, भूख न लगना, सीने में दर्द बना रहता है तो वह तत्काल अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर वहां उपलब्ध निःशुल्क जांच इलाज की सुविधा के साथ-साथ पूरे इलाज अवधि तक पोषण योजना के तहत दिए जा रहे ₹500 प्रति माह का लाभ प्राप्त कर सकता है।
सतीश यादव द्वारा राजगढ़ क्षेत्र के निजी चिकित्सकों से प्राइवेट इलाज ले रहे टीबी मरीजों की जानकारी लेने हेतु विश्वास हॉस्पिटल, लाइफ केयर हॉस्पिटल, बंदना हॉस्पिटल शिव वेलफेयर आदि हॉस्पिटलों से संपर्क भी किया गया, जिसके फलस्वरूप दो नए प्राइवेट मरीजों की जानकारी क्षय विभाग को प्राप्त हुई। इस दौरान राजगढ़ क्षेत्र के एसटीएस अजीत कुमार सिंह सहयोग में मौजूद रहे।