मिर्जापुर

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने निर्माणाधीन 50 बेड के आयुष अस्पताल का किया निरीक्षण, अगले साल तक अस्पताल के निर्माण का दिया निर्देश 

0 नेशनल आयुष मिशन के तहत निर्मित हो रहे 50 बेड के इस अस्पताल के शुरू होने से जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था होगी मजबूत: अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर।
केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री एवं जनपद की स्थानीय सांसद अनुप्रिया पटेल ने रविवार को सिटी ब्लॉक स्थित लोहदी कलां में निर्माणाधीन 50 बेड के आयुष अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान श्रीमती पटेल ने अस्पताल के निर्माण में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। ताकि अगले साल तक इसे आम जनता को समर्पित कर दिया जाए।
नेशनल आयुष मिशन के तहत लगभग 1437.58 लाख की लागत से निर्मित हो रहे इस अस्पताल में मरीजों के इलाज एवं ऑपरेशन व जांच की सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां पर ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर व लैब का निर्माण किया जाएगा। पूर्वांचल में यह अस्पताल अपने तरह का अनूठा अस्पताल निर्मित हो रहा है।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि इस अस्पताल के शुरू होने से जनपदवासियों को काफी लाभ मिलेगा। प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा मिलेगा एवं जनपद सहित प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाएं और मजबूत होंगी।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने 22 नवंबर 2022 में आयुष अस्पताल के निर्माण के लिए तत्कालीन केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाईक जी से मुलाकात कर पत्र सौंपा था एवं जनपद में 50 बेड के आयुष अस्पताल के निर्माण का अनुरोध किया था।
अस्पताल में विकसित हो रहीं यह सुविधाएं
डिस्पेंसरी, वेटिंग यम, सेंट्रल कैजुएलिटी, इक्जामीनेशन रूम, लिफ्ट, ऑपोमैट्री रूम, ड्रेसिंग रूम, हाइड्रोथिरेपी, लैब, ऑडियोमेट्री, स्टाफ रूम, ऑट्रो क्लेव, थिएटर, चेंजिंग रूम, रिकवरी रूम, ड्यूटी रूम, लेबर रूम, प्राइवेट रूम, नर्स ड्यूटी, वार्ड, रेजिडेंस डाक्टर, सेंट्रल स्टोर, थिएटर, योगा अभ्यास कक्ष, क्लिनिकल लेबोरेट्री, आरएमओ, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, सिद्धा मेडिसीन स्टोर, यूनानी, रिकार्ड रूम इत्यादि।
।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!