एजुकेशन

मॉडलों-पोस्टरों का शानदार प्रदर्शन करके विभिन्न विषयो के कलात्मक कौशल को दिखाया

0 प्रदर्शनी के आयोजन से विषयों के प्रति रुचि, मानसिक व बौध्दिक विकास में होगी वृद्धि: सीडीओ
0 सेण्ट मेरीज स्कूल में बच्चो ने भव्य प्रदर्शनी का किया आयोजन
मिर्जापुर।
सोमवार को बाल दिवस के शुभ अवसर पर पीली कोठी स्थित सेण्ट मेरीज स्कूल में बच्चो ने भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया। मुख्य अतिथियो मुख्य विकास अधिकारी आईएएस श्रीमती श्रीलक्ष्मी वी.एस., जिला- विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, फादर मुंगेन मास्करेनहारा डीन, प्रयागराज जोन का स्कूल बैंड ग्रुप द्वारा जनरल सलामी देकर अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि ने रिवन काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विद्यालय के स्कॉट्स के बीच चलते हुए अतिथिगण मंचासीन हुए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जेकब बोला डिसूजा, हेड सिस्टर सुशीला, सिस्टर सिम्प्रोज एवं वरिष्ठ शिक्षक श्रीमती गुंजन श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, टॉमी जार्ज द्वारा उन्हें गुलदस्ता एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
 अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में कक्षा 5 से 12 तक के छात्रो ने विज्ञान, गणित, साहित्य, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, पर्यावरण, संगीत तथा कला व शिल्प के विभिन्न विषयों पर आधारित अपनी नवीन परियोजनाओ, मॉडलों और पोस्टरों का शानदार प्रदर्शन करके अपने कलात्मक कौशल को दिखाया।
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा- इस प्रदर्शनी के आयोजन से न केवल छात्रो में रचनात्मकता, आविष्कारशीलता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इन विषयों के प्रति उनकी रुचि एवं मानसिक व बौध्दिक विकास में वृद्धि होगी। उन्होंने छात्रो और शिक्षको के रचनात्मक कौशल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने हालों के कौशल व हुनर की सराहना की। अंत मे फादर जेकर बोना डिसूजा एवं हेड सिस्टर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!