एजुकेशन

सनबीम स्कूल मिर्जापुर के प्राङ्गड़ मे हर्षोल्लास के साथ मना बाल दिवस

मिर्जापुर।  
सनबीम स्कूल मिर्जापुर के प्राङ्गड़ मे बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार द्विवेदी ने पण्डित नेहरू के जीवन पर आलोक डालते हुए किया इस अवसर पर बाबा रामदेव की भूमिका में अमित राय द्वारा विभिन्न आसनों, योग एवं प्राणायाम प्रदर्शन करते हुए
जीवन में योग की महता पर जोर दिया। अध्यापकों द्वारा गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति ने खूब वाहवाही लूटी और म्यूजिकल चेयर सबको खूब हंसाया।
कार्यक्रम के अवसान पर विद्यालय के निदेशक ने बच्चों एवं अध्यापकों को अपना आशिर्वाद देते हुए चाचा नेहरू के जीवन की सार्थकता एवं उनकी गुटनिरपेक्ष नीति के बारे मे बताय और कहा कि आज भारत का उसी गुटनिरपेक्ष निरपेक्ष नीति के कारण ही हो रहा है और भारत विश्व में अपना नाम कर रहा है। अध्यापक मे देवेन्द्र जी, शैलेश जी, श्रीमती संगीता मिश्रा एवं कुमारी दीक्षा आदि प्रमुख रहे। बच्चों ने बताया कि अध्यापकों का कार्यक्रम एवं स्टाल पर खाने के सामान सबसे मोहक रहे और ऐसा बाल दिवस उन्होने पहली बार देखा है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!