जन सरोकार

अब पंचायत सहायक बनाएंगे आयुष्मान कार्ड, शासन स्तर से पत्र मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय

मिर्जापुर।
आयुष्मान भारत योजना के तहत अब कार्ड बनाने का काम पंचायत सहायक को सौंपा गया है। इस समय जनपद में 804 पंचायत सहायक तैनात है। इस आशय की जानकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ0 यूएन सिंह ने दी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आयुष्मान योजना का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश स्तर से लगातार गति को तेज करने का काम किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड अभी जिले स्तर पर मंडलीय चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व 12 विकास खण्ड स्तर के अलावा सहज सेवा केन्द्र के माध्यम से बनाया जाता रहा है लेकिन फिर भी योजना के तहत कार्ड बनाने के गति को और तेज करने के लिए अब शासन स्तर से पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक के द्वारा कार्ड बनाने का फैसला लिया गया है।
इसके बाद अब जिले के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ पहुंचाने के लिए पंचायत सहायक को जिले में चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जनपद के 804 पंचायत सहायक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों समेत प्रभारी चिकित्साधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है। कार्ड बनाने के लिए शासन स्तर से एक हजार मशीन भी जल्द जिले को मिल जायेगा। उसके बाद निश्चित रूप से कार्ड बनाने की गति और तेज हो जायेगी। इसके बाद हम जल्द से जल्द तेरह लाख परिवार का कार्ड बनाने में सफल हो जाएंगे। उसके बाद सभी को आयुष्मान योजना के तहत एक वर्ष में पांच लाख रूपये तक का निशुल्क उपचार सरलता से ले सकेगे।
इसलिए विभाग स्तर से सभी से अपील है कि अब पंचायत सहायक से यह सुविधा मिलने जा रही है तो सम्पर्क कर जल्द ही निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।  बताया कि जिले मे आयुष्मान भारत योजना के कुल लाभार्थी – 349986 है। लेकिन लाभान्वित लोगों की संख्या – 78842 है। 16 राजकीयव 23 निजी चिकित्सालयों में इलाज संभव है। संबद्ध चिकित्सालयोंको 3.89 करोड़ का भुगतान हुआ है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!