क्राइम कंट्रोल

समीक्षा गोष्ठी मे पुरस्कार घोषितो की गिरफ्तारी एवं अधिकाधिक विवेचनाओं के निस्तारण हेतु एसपी ने दिया निर्देश

मिर्जापुर।
मंगलवार को रात्रि में पुलिस अधीक्षक  ‘’संतोष कुमार मिश्रा’’ ने पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद की कानून व्यवस्था, विवेचनाओं के निस्तारण एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही आदि बिन्दुओं की समीक्षा की। इस दौरान क्षेत्राधिकारीगण को अपने क्षेत्रांतर्गत थानों पर समीक्षात्मक गोष्ठी कर समुचित कार्यवाही समय से करायें जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने एवं लंबित विवेचनों का अधिक संख्या में निस्तारण करने तथा महिला सम्बन्धी अपराधों, शरीर एवं सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिया।
अवैध/अपमिश्रित शराब व नशीले पदार्थों के रखने व बेचने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं माफिया प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने, गैंगस्टर अधिनियम एवं गुंडा अधिनियम की कार्यवाही तथा टॉप-10 अपराधियों के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
न्यायालय में चार्जशीट, एफआर का दाखिला, महिला सम्बन्धित अपराध के मुकदकों जैसे पॉक्सो एक्ट व बलात्कार की घटनाओं की विवेचना को समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन, वारण्ट, बीडब्ल्यू, एनबीडब्ल्यू का शत प्रतिशत समयबद्ध तामिला कराये जाने के संबंध में पुराने अभियोगों के तत्काल निस्तारण के संबंध में गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समीक्षा गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, समस्त क्षेत्रांधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व अन्य शाखाओं के प्रभारीगण उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!