जन सरोकार

नहरो की सिल्ट सफाई कराते हुये टेल तक पानी पहुंचाना करे सुनिश्चित: दिव्या मित्तल 

0 निर्माणाधीन सड़को को समयान्तर्गत पूर्ण कराने का निर्देश
0 रिक्त दुकानों का नियमानुसार कराये व्यवस्थापन 
0 लहुरिया दह पेयजल परियोजना में भी प्रगति लाने का निर्देश
0 जिलाधिकारी ने शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा कर अधिकारियों को दिया निर्देश
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास से सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक कर शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमो के मासिक प्रगति की समीक्षा की। नहरो की सफाई व किसानों के फसलों की सिचाई के लिये टेल तक पानी पहुॅंचाने की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता सिचाई सिरसी प्रखण्ड को निर्देशित करते हुये कहा कि जहां भी नहरों की सफाई करानी हो 15 दिवस के अन्दर सिल्ट सफाई कराते हुये फसलों की सिचाई के लिये टेल तक पानी पहुंॅचाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि नहरों के संचालन के लिये रोस्टर बनाकर प्रचार प्रसार भी कराया जाय। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उप निदेशक कृषि के द्वारा बताया गया कि 65 अवमुक्त सोलर पम्प के सापेक्ष 34 सोलर पम्प लगाये जा चुके हैं।
निर्देशित किया गया कि शेष सोलर पम्पों का भी सत्यापन कराकर पात्र कृषको को लाभान्वित किया जायेगा। बैठक में फसल बीमा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की भी समीक्षा की गयी। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रान्तीय खण्ड के द्वारा निर्माणाधीन 25 सड़को के सापेक्ष 10 पूर्ण करा लिया गया हैं, शेष कार्य प्रगति पर हैं। इसी प्रकार निर्माण खण्ड-2 में 22 के सापेक्ष 9 पूर्ण कराया गया है एक सड़क वन विभाग से एन0ओ0सी0 न  मिलने तथा एक सड़क में धनाभाव के कारण अनारम्भ हैं। शेष सड़को को जिलाधिकारी द्वारा मासान्त तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0 के द्वारा बताया गया कि 31 सड़क लक्ष्य के सापेक्ष 25 कार्य पूर्ण कराया गया शेष 06 सड़को को मासान्त तक पूर्ण करा लिया जायेगा।
निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा के दौरान कहा गया कि छुट्टा घूम रहे पशुओं को पकड़कर आश्रय स्थलों में रखा जाय। हलिया विकास खण्ड के जंगल मोहाल में निर्माणाधीन गौ आश्रय स्थल को भी मासान्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की गयी, चिकित्सकों की उपस्थिति एवं प्रत्सेक पी0एच0सी0 पर दवाओं की उपलब्धतता पर बल दिया गया। आयुष्मान भारत अन्तर्गत बनाये जा रहे गोल्डन कार्ड की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि शत प्रतिशत पंचायत सहायको को गोल्डन कार्ड बनाने हेतु आईडी मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जाय, ताकि गोल्डन कार्ड बनाने में प्रगति लायी जा सकें।
निर्माणाधीन हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर एवं पूर्ण हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के संचालन के बारे में भी जानकारी ली गयी। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि आशाओं के मानदेय का शत प्रतिशत भुगतान तथा जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभार्थियो को देय धनराशि शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय। अमृत योजनान्तर्गत समीक्षा के दौरान जलापूर्ति, हाउस कनेक्शन, पार्को का सौन्दर्यीकरण आदि की समीक्षा की गयी। जिसमें हाउस कनेक्शन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि प्लास्टिक/पन्नी आदि के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं नगरीय मुख्यमंत्री आवास एनआरएलएम मनरेगा, विद्युत आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत कार्यदायी संस्था आरईडी को निर्देशित किया कि 5 नये स्वीकृत सड़को को कार्ययोजना बनाकर तत्काल निर्माण कार्य प्रारम्भ करें। मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत अवशेष 95 आवासों को भी पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित करते हुये कहा कि लहुरिया दह पेयजल योजना के कार्य में तेजी लाया जाय ताकि वहां के लोगो को पेयजल उपलब्ध कराया जा सकें।
खाद्य सुरक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान राशन कार्डो से आधार लिंक शत प्रतिशत करते हुये अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने का भी निर्देश दिया गया। दो माह से अधिक रिक्त राशन की दुकानों को तत्काल खुली बैठक कराकर व्यवस्थापन के भी निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिया गया। वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित विधवा पेंशन तथा दिव्यांग पेंशन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि पात्र लाभार्थियों का आधार फीडिंग शत प्रतिशत सुनिश्चित करायें। बैठक औद्यानिक विकास सामूहिक शादी की भी समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि सामूहिक शादी के लिये जनप्रतिनिधियों को भी पत्र लिखकर अनुरोध किया जाय कि यदि के उनके पास कोई पात्र व्यक्ति संज्ञान में आता है तो उसकी सूची उपलब्ध करायें ताकि उसे लाभान्वित किया जा सकें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत अनवरत निरीक्षण कराये तथा निरीक्षण आख्या मुख्य विकास अधिकारी को भी उपलब्ध करायी जाय। बैठक में कौशल विकास, स्वारोजगार योजना, खादी ग्रामोद्योग, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, सहकारिता आदि विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
बैठक में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माणाधीन परियोजनाओं की भी समीक्षा की गयी। पुलिस लाइन में निर्माणाधीन पुलिस आवास/बैरक के धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यदायी संस्था सी0एन0डी0एस0 को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। यू0पी0सी0एल0 कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि 03 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्य के सापेक्ष दो का एन0ओ0सी0 उपलब्ध कराया गया एक केन्द्र पर कार्य प्रगति पर है जिसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैटक में निर्माणाधीन दिव्यांग विद्यालय पटेहरा, सर्वेक्षण गृह, कस्तूरबा गांधी विद्यालय/हास्टल, सेतु निगम आदि कार्यो की समीक्षा की गयी तथा निर्माण कार्यो में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। कार्यदायी संस्थाओं को यह भी कहा गया कि जिस निर्माण कार्य में धनराशि अप्राप्त हो उसके लिये मांग पत्र सम्बन्धित विभाग के मुख्यालय को भिजवा दिया जाय। बैठक में जिला कृषि अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण की मांग भी की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनय मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेंन्द्र प्रसाद, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, बीएसए गौतम प्रसाद, अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, सिचाई, विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!