- मिर्जापुर।
अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता गुरुवार की दोपहर नगर पालिका के तमामं अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ लालडिग्गी पहुँचे, जहां एक व्यक्ति द्वारा प्राचीन कुएं पर अवैध अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करा लिया गया था। कई स्थानीय लोगो द्वारा भी विभाग को इस अवैध अतिक्रमण की सूचना दी गयी थी। इसी सूचना के आधार पर ईओ ने तत्काल कार्यवाही करते हुये कुएं पर किये गये पक्के निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।इस मौके पर ईओ ने कहा कि पालिका की जमीन, कुएं, ऐतिहासिक धरोहरों पर किसी भी अवैध अतिक्रमण और निर्माण बर्दाश्त नही किया जायेगा। जो भी व्यक्ति इस तरह की अतिक्रमण करते हुये पाये जायेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुये प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी। नगर पालिका के कर विभाग को नगर में हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर निर्देशित किया गया है। इस मौके पर कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव, राजित यादव, धनन्जय कश्यप सहित अन्य लोग मौजूद रहे।