0 डीआईजी के सर्किल चुनार एवं सोनभद्र के सर्किल दुद्धी के कार्यों की की समीक्षा
मिर्जापुर।
शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0 सिंह ने मीरजापुर के चुनार सर्किल के अन्तर्गत थाना चुनार, अदलहाट, जमालपुर तथा जनपद सोनभद्र के दुद्धी सर्किल के अन्तर्गत थाना दुद्धी, विण्डमगंज, बभनी, बीजपुर, म्योरपुर थाना के लंबित विवेचनाओ के संबंध में समीक्षा की। पाया कि विवेचना के निस्तारण की स्थिति संतोषजनक नही है।
क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को टारगेट वेस अर्दली रूम करके विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं समयब़द्व निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा 01 माह में चलाये गये अभियान क्रमशः संगीन अपराध ,वाछित,पुरस्कार घोषित, एनवीडब्लू , अपराधियों का सत्यापन ,जिला बदर, की समीक्षा की गयी तो दोनो सर्किल की स्थिति संतोषजनक नही पायी गयी यह स्थिति अत्यन्त ही आपत्तिजनक है तथा महिला संबंधित अपराधो, माफियाओं तथा थाने व जनपद के टॉप -10, अपराधियों के विरुद्ध गुंडा ,गैंगस्टर ,14(1)के अंतर्गत जब्तीकरण कराते हुए ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण कराते हुए त्वरित कार्रवाई व कठोरतम कार्यवाही की जाय।
इस दौरान निर्देशित किया गया कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बीट प्रभारियों को क्षेत्राधिकारीगण तथा थाना प्रभारी उनके बीट बुक को बराबर समीक्षा करते रहें तथा बीट प्रभारियों के क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर अवलोकन करें कि बीट प्रभारी उक्त बीट क्षेत्रों में जाता है या नहीं जिससे बीट प्रभारियों पर निगरानीया बनी रहे बीट प्रभारी अपने-अपने बीट क्षेत्रों में समय से उपस्थित रहकर छोटी-मोटी घटनाओं पर अंकुश लगाने में कामयाब रहा तो बड़ी घटनाओं पर अंकुश अपने आप लग जाएगी इससे समस्त थाना प्रभारी व राजपत्रित अधिकारी अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्रों में छोटी-मोटी घटनाओं पर अंकुश लगाएं जिससे अपराध व अपराधियों पर अंकुश लग सके बीट प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के अपराधियों पर बराबर नजर बनाए रखें समस्त बीट प्रभारी अपने-अपने बीट क्षेत्रों के समस्त व्यक्तियों के संबंध में जानकारियां इकट्ठी रखें जिससे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।